टेस्ट क्रिकेट में सबसे धीमी डबल सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय

Date:


टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे धीमा दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्लेन टर्नर के नाम है. टर्नर ने ये रिकॉर्ड साल 1971 में बनाया था. ये रिकॉर्ड 53 साल से कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है. वहीं भारत के लिए सबसे धीमा दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड चेतेश्वर पुजारा के नाम है. पुजारा ने साल 2017 में ये रिकॉर्ड हासिल किया था.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे धीमा दोहरा शतक लगाने वाले 10 बल्लेबाज

1- ग्लेन टर्नर

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन टर्नर ने साल 1971-72 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 611 गेंदों में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रचा था.

2- रॉबर्ट सिम्पसन

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज रॉबर्ट सिम्पसन इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. सिम्पसन ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 1964 में 609 गेंदों का सामना कर दोहरा शतक जड़ा था.

3- सिडनी बार्न्स

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सिडनी बार्न्स ने साल 1946-47 में इंग्लैंड के खिलाफ 608 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था.

4- आर्थर नोर्स

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज आर्थर नोर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ 1951 में 597 गेंदों का सामना कर दोहरा शतक ठोका था.

5- ब्रेंडन कुरुप्पु

श्रीलंका के बल्लेबाज ब्रेंडन कुरुप्पु ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 1986-87 में 548 गेंदें खेलकर दोहरा शतक लगाया था.

6- ली हटन

इंग्लैंड के बल्लेबाज ली हटन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 1950 में 537 गेंदों का सामना कर दोहरा शतक जड़ा था.

7- एमएस अटापट्टू

श्रीलंका के बल्लेबाज एमएस अटापट्टू ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2000-01 में 531 गेंदें खेलकर दोहरा शतक ठोका था.

8- ली हटन 

इस लिस्ट में ली हटन का नाम दो बार है. इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1938 में 528 गेंदों में दोहरा शतक जड़ा था.

9- गैरी कर्स्टन

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज गैरी कर्स्टन ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 1999-00 में 522 गेंदों का सामना कर दोहरा शतक ठोका था.

10- चेतेश्वर पुजारा

पूर्व भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2016-17 में 521 गेंदें खेलकर दोहरा शतक जड़ा था.

यह भी पढ़ें- Cheteshwar Pujara Retirement: चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, किया भावुक पोस्ट



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related