Last Updated:
बॉलीवुड की चमक-दमक से लेकर गूगल और अब पब्लिसिस ग्रुप तक, इस एक्ट्रेस की कहानी हर उस शख्स के लिए प्रेरणा है जो अपने करियर में बड़े बदलाव का सपना देखता है.

नई दिल्ली. बॉलीवुड की दुनिया में अक्सर लोग कॉर्पोरेट नौकरी छोड़कर स्टार बनने का सपना देखते हैं. लेकिन बॉलीवुड से बोर्डरूम तक का सफर करने वाली एक्ट्रेस मयूरी कांगो की कहानी बिल्कुल अलग है. महेश भट्ट की फिल्म ‘पापा कहते हैं’ और उसके मशहूर गाने ‘घर से निकलते ही’ से पहचान बनाने वाली मयूरी ने फिल्मों के शिखर पर रहते हुए इंडस्ट्री को अलविदा कहा और कॉर्पोरेट करियर को चुना. गूगल इंडिया में टॉप पोजिशन संभालने के बाद अब उन्होंने एक और बड़ी छलांग लगाई है.

कॉर्पोरेट जगत में अपनी पहचान बनाने वाली मायूरी कांगो ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं. गूगल की नौकरी छोड़ वह अब पब्लिसिस ग्रुप के ग्लोबल डिलीवरी (PGD) की सीईओ बनकर नई ऊंचाइयों को छू रही हैं.

मायूरी कांगो की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. उनकी मां एक मशहूर थिएटर आर्टिस्ट थीं और मुंबई में अपनी मां के साथ समय बिताने के दौरान उनकी मुलाकात निर्देशक सईद अख्तर मिर्जा से हुई. सईद अख्तर मिर्जा ने उन्हें 1995 में अपनी फिल्म ‘नसीम’ में रोल ऑफर की. 12वीं की परीक्षाएं सिर पर थीं, तो उन्होंने इस ऑफर को
ठुकरा दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म में काम करने का फैसला किया.

इस फिल्म बेस्ट डायरेक्शन और बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिए दो नेशनल अवॉर्ड जीतने में कामयाब रही. फिल्म में उनके अभिनय ने महेश भट्ट का दिल जीत लिया, जिन्होंने उन्हें 1996 की अपनी फिल्म ‘पापा कहते हैं’ में लीड रोल ऑफर किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत रही, लेकिन मयूरी की एक्टिंग की काफी सराहना हुई. इसके बाद उन्होंने ‘बेताबी’, ‘होगी प्यार की जीत’ (अजय देवगन के साथ), ‘वंशी’ (महेश बाबू के साथ) और ‘बादल’ (बॉबी देओल और रानी मुखर्जी के साथ) जैसी फिल्मों में काम किया. उन्होंने ‘क्या हादसा क्या हकीकत’, ‘करिश्मा’, ‘कुसुम’ और ‘रंगोली’ जैसे टीवी शोज़ में भी काम किया.

जब एक्टिंग करियर पीक पर था तब मयूरी ने सब कुछ छोड़कर एक बिल्कुल अलग रास्ता चुनने का फैसला किया. 2003 में, उन्होंने एक NRI आदित्य धिल्लों से शादी की और अमेरिका चली गईं, जहां उन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई को आगे बढ़ाने का फैसला किया. उन्होंने 2007 में न्यूयॉर्क के बरुच कॉलेज से मार्केटिंग और फाइनेंस में MBA की डिग्री हासिल की.

उनकी पहली नौकरी 360i नाम की एक अमेरिकी डिजिटल मार्केटिंग कंपनी में एसोसिएट मीडिया मैनेजर के रूप में थी. इसके बाद, 2009 में वे न्यूयॉर्क की रिजॉल्यूशन मीडिया में सुपरवाइजर बनीं और फिर 2010 में डिजिटास में एसोसिएट डायरेक्टर (मीडिया) के रूप में काम किया, जहां उन्होंने डिजिटल रणनीति और मीडिया प्लानिंग में विशेषज्ञता हासिल की. 2012 में मायूरी भारत लौटीं और जेनिथ में चीफ डिजिटल ऑफिसर के रूप में पांच साल तक काम किया. इसके बाद, वे पब्लिसिस ग्रुप की परफॉर्मिक्स में मैनेजिंग डायरेक्टर बनीं.

साल 2019 में मायूरी ने गूगल इंडिया में इंडस्ट्री हेड-एजेंसी पार्टनरशिप्स के रूप में एक बड़ा कदम उठाया, जहां उन्होंने विश्व की प्रमुख विज्ञापन नेटवर्क्स के साथ साझेदारी को संभाला.अगस्त 2024 में, उन्होंने गूगल में अपनी भूमिका को और विस्तार दिया, जहां वे एआई, मार्टेक, और मीडिया सॉल्यूशंस @MPT की इंडस्ट्री हेड बनीं.

25 अगस्त 2025 को मयूरी कांगो ने लिंक्डइन प्रोफाइल (LinkedIn) पर पोस्ट शेयर कर अपनी नई जिम्मेदारी का ऐलान किया. उन्होंने लिखा- ‘मुझे खुशी है कि मैं दोबारा Publicis Groupe से जुड़ रही हूं, इस बार Global Executive Leadership Team के हिस्से के रूप में. इस भूमिका में मैं मीडिया, टेक और डिजिटल सॉल्यूशंस को ग्लोबल लेवल पर आकार दूंगी और AI प्रैक्टिस को और मजबूत करूंगी.साथ ही मैं इंडिया डिलिवरी सेंटर की CEO के रूप में भी काम करूंगी.’

मयूरी ने आगे लिखा- ‘यहां वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है. मैं अपनी टीम के साथ काम करने, नई इनोवेशन लाने और क्लाइंट्स के लिए प्रभावशाली परिणाम बनाने को लेकर उत्साहित हूं.’