मोहम्मद शमी और हसीन जहां की पहली मुलाकात की इनसाइड स्टोरी, जानें कैसे शुरू हुई थी प्रेम कहानी

Date:


Mohammed Shami Love Story And Divorce: मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच करीब सात सालों से अनबन चल रही है और वे एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं. शमी का हसनी जहां के साथ निकाह साल 2014 में हुआ था. इसके एक साल बाद 2015 में इन दोनों के एक बेटी हुई. शादी के चार साल बाद ही दोनों का रिश्ता आरोपों के बीच घिर गया और तलाक का मामला कोर्ट तक पहुंचा. इस समय शमी की बेटी आयरा अपनी मां हसीन जहां के साथ रह रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस कॉन्ट्रोवर्सी से पहले मोहम्मद शमी और हसीन जहां की लव स्टोरी बहुत खूबसूरत थी. आइए शमी और हसीन की प्रेम कहानी के बारे में जानते हैं.

मोहम्मद शमी की प्रेम कहानी

मोहम्मद शमी और हसीन जहां की पहली मुलाकात साल 2012 में आईपीएल के दौरान हुई थी. उस समय हसीन जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम की चीयरलीडर हुआ करती थीं. शमी, हसीन जहां से पहली बार मिलने के बाद ही अपना दिल हार बैठे थे. इन दोनों के बीच दो साल तक डेटिंग चलती रही और फिर 6 जून 2014 को शमी और हसीन ने निकाह कर लिया.

शमी और हसीन ने लगाए गंभीर आरोप

मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच शादी के चार साल तक सब कुछ ठीक चला, लेकिन 2018 में हसीन जहां ने शमी और उनके परिवार वालों पर गंभीर आरोप लगाए. हसीन ने शमी पर भारी शारीरिक और मानसिक यातना का आरोप लगाया. साथ ही मैच फिक्सिंग से लेकर दहेज उत्पीड़न की बात भी बताई. मोहम्मद शमी की तरफ से भी अपनी पत्नी पर आरोप लगाए गए कि वो पहले से शादीशुदा है और पहली शादी से उसके दो बेटियां भी हैं. शमी ने ये भी कहा कि हसीन ने इन बच्चियों को अपनी बहन की बेटियां बताया था.

हसीन जहां पर लगे इस आरोप के बाद जब उनके पहले पति सैफुद्दीन की बात सामने आई, तब इस शख्स ने बताया कि उसकी और हसीन की शादी 2002 में हुई थी और उनके दो बेटियां भी हैं. सैफुद्दीन ने मीडिया को ये भी बताया कि हसीन अपने दम पर आगे बढ़ना चाहती थीं और हमारे घर में नौकरी करने की इजाजत नहीं थी, इसलिए हम दोनों का तलाक हो गया.

मोहम्मद शमी को देने होंगे चार लाख रुपये

कोलकाता हाईकोर्ट ने मोहम्मद शमी और हसीन जहां के मामले में 1 जुलाई, 2025 को फैसला सुनाया कि शमी को अपनी पत्नी और बेटी को गुजारा करने के लिए हर महीने चार लाख रुपये देने होंगे. इसमें महीने के 1.5 लाख रुपये हसीन जहां को एलिमनी के तौर पर मिलेंगे. वहीं बेटी आयरा के लिए हर महीने 2.5 लाख रुपये देने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें

‘शर्म आनी चाहिए…’ IPL स्लैपगेट वीडियो सार्वजनिक करने पर भड़की श्रीसंत की पत्नी, ललित मोदी और माइकल क्लार्क पर साधा निशाना



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related