Afghanistan vs UAE: UAE के खिलाफ अफगानिस्तान की बड़ी जीत, राशिद खान ने मैच में रचा नया कीर्तिमान, बनाया ये रिकॉर्ड

Date:


Afghanistan vs UAE: अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में गिना जाता है. शारजाह में खेले गए टी20 ट्राई सीरीज के मैच में उन्होंने न सिर्फ अपनी टीम को UAE के खिलाफ 38 रन से जीत दिलाई, बल्कि एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जिसे तोड़ने में दूसरों को सालों लग सकते हैं. 26 साल के राशिद ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर न्यूजीलैंड के टिम साउदी को पीछे छोड़ दिया है.

राशिद खान का वर्ल्ड रिकॉर्ड

अब तक यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के टिम साउदी के नाम था, जिनके खाते में 164 विकेट थे, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए साउदी को 126 मैच और 2753 गेंदें लगी थी. दूसरी ओर, राशिद खान ने यह रिकॉर्ड तोड़ने में गजब की तेजी दिखाई. उन्होंने सिर्फ 98 मैच और 2240 गेंदों में 165 विकेट झटककर इतिहास रच दिया. इतनी कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल करना बताता है कि उनका करियर अभी और ऊँचाइयाँ छूने वाला है.

मैच का हाल

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 188 रन बना दिए थे. अफगानी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने 40 गेंदों पर 63 रन ठोके. सेदिकुल्लाह अटल ने भी अपने करियर का पहला अर्धशतक जमाते हुए 40 गेंदों पर 54 रन बनाए. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया.

जवाब में UAE की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 150 रन ही बना पाई. कप्तान मुहम्मद वसीम ने जरूर 37 गेंदों पर 67 रन (6 छक्के और 4 चौके) ठोककर शुरुआत में मुकाबला रोमांचक बना दिया  था, लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम पूरी तरह बिखर गई.

राशिद खान का कमाल

राशिद खान को इस मैच से पहले रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 3 विकेट चाहिए थे. उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए और इतिहास रच दिया. उनके शिकार बने,

ईथन डीसूजा (12 रन)

असिफ खान (1 रन)

ध्रुव पराशर (1 रन)

इसके अलावा, अफगानिस्तान की जीत में शरफुद्दीन अशरफ ने भी शानदार गेंदबाजी की और UAE के बल्लेबाजों को दबाव में रखा.

आगे की राह

एशिया कप 2025 शुरू होने से ठीक पहले मिली यह बड़ी कामयाबी अफगानिस्तान टीम के लिए बड़ा आत्मविश्वास लेकर आई है. अब सबकी निगाहें इस पर होंगी कि 26 साल के राशिद खान आगे और कितने रिकॉर्ड अपने नाम करते हैं.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related