1479 परीक्षा केंद्र, लाखों निगाहें और हर कदम पर चौकसी… यूपी में 2 दिनों तक चलेगी पीईटी परीक्षा

Date:


Last Updated:

UP News: प्रयागराज में भी पीईटी परीक्षा को लेकर 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 67 परीक्षा केंद्रों पर कुल 96 हजार 480 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. हर परीक्षा केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती …और पढ़ें

1479 परीक्षा केंद्र, लाखों निगाहें और हर कदम पर चौकसी… 2 दिन चलेगी PET परीक्षाR_UP_P18000508_PRAYAGRAJ_301_06_SEPTEMBER_PET_EXAM_AVB_SARVESH_DUBEY
प्रयागराज: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा यानी पीईटी 2025 का आयोजन 6 और 7 सितंबर को प्रदेश के 46 जिलों में किया जा रहा है. पीईटी परीक्षा को लेकर प्रदेश में 1479 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पूरे प्रदेश में 25 लाख 31 हजार 996 परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं. यह परीक्षा दो पालियों में सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे और दोपहर 3:00 से 5:00 बजे के बीच आयोजित की जा रही है.

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा को नकलविहीन, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न करने के लिए यूपी पुलिस के साथ ही एसटीएफ की भी तैनाती की गई है. इस अर्हता परीक्षा को आयोजित कराने के लिए 2958 सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही 01 लाख 64 हजार 615 कार्मिकों की तनाती की गई है. परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से लाइव मॉनिटरिंग की भी व्यवस्था की गई है.

वहीं, संगम नगरी प्रयागराज में भी पीईटी परीक्षा को लेकर 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 67 परीक्षा केंद्रों पर कुल 96 हजार 480 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. हर परीक्षा केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल, कैलकुलेटर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर पाबंदी लगाई गई है. स्क्रीनिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश किया जा रहा है. पुरुष परीक्षार्थियों की स्क्रीनिंग पुरुष पुलिसकर्मी और महिला परीक्षार्थियों की स्क्रीनिंग महिला पुलिसकर्मी द्वारा की जा रही है.

पीईटी परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों का कहना है कि 2023 के बाद यह अर्हता परीक्षा आयोजित हो रही है. अभ्यर्थियों की मांग है कि निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से यह परीक्षा आयोजित होनी चाहिए. इसके साथ ही साथ सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन भी सरकार को जल्द जारी करना चाहिए. ताकि इस अर्हता परीक्षा का उद्देश्य पूरा हो सके और युवाओं को रोजगार भी मिल सके. वहीं परीक्षा केंद्र दूर-दूर भेजे जाने को लेकर भी कुछ परीक्षार्थियों ने अपनी नाराजगी जताई है. परीक्षार्थियों का कहना है कि परीक्षा केंद्र दूर भेजे जाने से उन्हें रहने खाने और किराए का काफी खर्च करना पड़ा है‌. इसलिए परीक्षा केंद्र नजदीक या अपने ही शहर में बनाए जाने चाहिए थे. हालांकि सरकार की ओर से अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया गया है. जिसको लेकर अभ्यर्थियों ने संतोष भी जताया है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

1479 परीक्षा केंद्र, लाखों निगाहें और हर कदम पर चौकसी… 2 दिन चलेगी PET परीक्षा



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related