Highest strike rate in T20Is: जानिए किसके नाम है टी20 इंटरनेशनल का हाईएस्ट स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड, टॉप 5 की लिस्ट

Date:


टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट क्रिकेट का सबसे लोकप्रिय फॉर्मेट बन चुका है. चौकों-छक्कों की बरसात करने वाले खिलाड़ी ही इस फॉर्मेट में फैंस के बीच हीरो बनते हैं. क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने स्ट्राइक रेट के मामले में रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है. इस लिस्ट में भारत के युवा स्टार अभिषेक शर्मा ने सबसे ऊपर जगह बना ली है. आइए जानते हैं उन टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में जिनका करियर स्ट्राइक रेट टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा है.

अभिषेक शर्मा – भारत

भारत के युवा ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से दुनिया का ध्यान खींचा है. 2024 से 2025 तक खेले गए 17 मैचों में उन्होंने 535 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 193.84 रहा, जो अब तक का सबसे ऊंचा है. अभिषेक ने दो शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं. सिर्फ 276 गेंदों में इतने रन बनाना उनकी आक्रामक शैली को दिखाता है.

साहिल चौहान – एस्टोनिया

एस्टोनिया के साहिल चौहान भी इस सूची में शामिल हैं. 22 मैचों में उन्होंने 479 रन बनाए हैं. उनके अब तक के करियर का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 144 रन का है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 184.23 रहा. छोटे क्रिकेटिंग नेशन से आने के बावजूद चौहान ने अपनी तेज बल्लेबाजी से अपनी जगब बना ली है.

कैरोन जे. स्टैग्नो- जिब्राल्टर

जिब्राल्टर के बल्लेबाज कैरोन स्टैग्नो ने टी20 इंटरनेशनल में 25 मैचों में 656 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 177.29 रहा. स्टैग्नो के नाम एक शतक और तीन अर्धशतक दर्ज हैं. उन्होंने 56 छक्के और 41 चौके लगाकर अपनी पावर हिटिंग का दम दिखाया है.

फैसल खान – सऊदी अरब

सऊदी अरब के फैसल खान का नाम भी इस सूची में शामिल है. 61 मैचों में उन्होंने 1743 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 173.43 रहा. फैसल ने टी20 आई में एक शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. 180 चौके और 106 छक्के उनके आक्रामक अंदाज को साफ बयां करते हैं.

साबेर जाखिल (बेल्जियम) – स्ट्राइक रेट 169.04

बेल्जियम के बल्लेबाज साबेर जाखिल इस लिस्ट में पांचवे पायदान पर हैं. उनहोंने 56 मैचों में 1163 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 169.04 रहा. उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं. 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related