कल से Asia Cup 2025 की शुरुआत, जानें सभी 8 टीमों के स्क्वॉड और शेड्यूल समेत A टू Z डिटेल्स

Date:


2025 एशिया कप के आगाज में अब 24 घंटे से भी कम का वक्त बाकी है. एशियाई क्रिकेट के इस महासंग्राम का आगाज मंगलवार, 9 सितंबर से होगा. इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा. यहां आपको 2025 एशिया कप की A टू Z डिटेल्स मिल जाएंगी. 

2025 एशिया कप में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई एक ग्रुप में हैं, वहीं बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हांगकांग दूसरे ग्रुप में हैं. सभी टीमें पहले लीग स्टेज में 3-3 मैच खेलेंगी. इसके बाद सुपर-4 राउंड होगा. अंत में 28 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 

एशिया कप के सभी मैच आबूधाबी और दुबई में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में सिर्फ एक डबल हेडर है. बाकी सभी मैच भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे से शुरू होंगे. डबल हेडर वाले दिन शाम का मैच भारतीय समय के अनुसार साढ़े पांच बजे से शुरू होगा. 

3 बार हो सकती है भारत-पाक भिड़ंत 

2025 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले खेले जा सकते हैं. सबसे पहले लीग स्टेज में 14 सितंबर को दोनों टीमें भिड़ेंगी. इसके बाद सुपर-4 राउंड में 21 सितंबर को भी भारत-पाकिस्तान मैच हो सकता है. वहीं अगर दोनों फाइनल में प्रवेश करते हैं तो फिर 28 सितंबर को एक बार फिर भारत-पाकिस्तान मैच देखने को मिल सकता है.

भारतीय टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती. 

पाकिस्तान की टीम- सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी और सुफियान मुकीम.

अफगानिस्तान की टीम- राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनात, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, शरफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी.

श्रीलंका की टीम- चरित असालंका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, नुवानिदु फर्नांडो, डुनिथ वेल्लालागे, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा और बिनुरा फर्नांडो. 

बांग्लादेश की टीम- लिटन दास (कप्तान), तंज़ीद हसन, परवेज़ हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदयोय, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, क़ाज़ी नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम और सैफुद्दीन.

यूएई की टीम- मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा, आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतीउल्लाह खान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा, रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह और सगीर खान.

हांगकांग की टीम- यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएत्जी, अंशुमान रथ, कल्हण मार्क चल्लू, आयुष आशीष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, हारून मोहम्मद अरशद, अली हसन, शाहिद वासिफ, गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, अनस खान और एहसान खान.

ओमान की टीम- जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, सुफियान यूसुफ, आशीष ओडेदरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन शाह, फैसल शाह, मुहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद और समय श्रीवास्तव.

नोट कर लीजिए एशिया कप 2025 के सभी मैचों की तारीख और समय

लीग स्टेज के मुकाबले

9 सितंबर: अफ़ग़ानिस्तान बनाम हांगकांग – रात 8 बजे – अबू धाबी
10 सितंबर: भारत बनाम यूएई – रात 8 बजे – दुबई
11 सितंबर: बांग्लादेश बनाम हांगकांग – रात 8 बजे – अबू धाबी
12 सितंबर: पाकिस्तान बनाम ओमान – रात 8 बजे – दुबई
13 सितंबर: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका – रात 8 बजे – अबू धाबी
14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान – रात 8 बजे – दुबई
15 सितंबर: यूएई बनाम ओमान – शाम 5:30 बजे – अबू धाबी
15 सितंबर: श्रीलंका बनाम हांगकांग – रात 8 बजे – दुबई
16 सितंबर: बांग्लादेश बनाम अफ़ग़ानिस्तान – रात 8 बजे – अबू धाबी
17 सितंबर: पाकिस्तान बनाम यूएई – रात 8 बजे – दुबई
18 सितंबर: श्रीलंका बनाम अफ़ग़ानिस्तान – रात 8 बजे – अबू धाबी
19 सितंबर: भारत बनाम ओमान – रात 8 बजे – अबू धाबी

सुपर-4 राउंड के मुकाबले

20 सितंबर: B1 बनाम B2 – रात 8 बजे – दुबई
21 सितंबर: A1 बनाम A2 – रात 8 बजे – दुबई
23 सितंबर: A2 बनाम B1 – रात 8 बजे – अबू धाबी
24 सितंबर: A1 बनाम B2 – रात 8 बजे – दुबई
25 सितंबर: A2 बनाम B2 – रात 8 बजे – दुबई
26 सितंबर: A1 बनाम B1 – रात 8 बजे – दुबई

फाइनल: 28 सितंबर – रात 8 बजे – दुबई



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related