रिंकू सिंह का चौंकाने वाला खुलासा, एक जानवर ने खा लिया था उनके हाथ का मांस, आज भी दिखता है असर

Date:


टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रिंकू सिंह इन दिनों एशिया कप 2025 में व्यस्त हैं और यूएई में जमकर प्रेक्टि्स कर रहे हैं. एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को मेजबान यूएई से है. मैच से पहले रिंकू सिंह का एक पुराना किस्सा सामने आया है, जिसने फैंस को हैरान कर दिया है. उन्होंने खुलासा किया कि एक जानवर ने उनके हाथ का मांस खा लिया था, जिसके बाद आज भी उनके शरीर पर उसका असर नजर आता है.

बचपन की दर्दनाक घटना

रिंकू सिंह ने हाल ही में राज शमानी के साथ पॉडकास्ट में बातचीत की.  दरअसल एशिया कप के लिए यूएई जाने से पहले रिंकू ने एक पॉडकास्ट किया था. इस शो के दौरान उन्होंने बताया कि बचपन में एक बार बारिश के दौरान वे अपने भाई के साथ खेतों की में घूम रहे थे और तभी अचानक एक बंदर ने कहीं से आकर उन पर हमला कर दिया और उनके बाएं हाथ को जोर से दबोच लिया. उस समय बारिश के चलते खेतों में कोई नहीं था.  बंदर इतने गुस्से में था कि उनके भाई के पत्थर मारने के बावजूद भी उसने हाथ नहीं छोड़ा. आखिरकार जब बंदर भागा तो रिंकू के हाथ से काफी मांस निकल चुका था और हालत इतनी खराब हो गई थी कि हड्डी तक दिखाई देने लगी थी.

मौत से बची थी जान

रिंकू ने बताया कि उस वक्त बंदर के काटने से उनका मांस तक चला गया था और खून इतना ज्यादा बह रहा था कि घरवालों को लगा कि शायद वो बच भी न पाएंगे. उसके बाद किसी तरह इलाज हुआ और हाथ बच गया, लेकिन उसका असर आज भी उनके साथ है.

NCA स्कैन में हुआ खुलासा

पॉडकास्ट में रिंकू सिंह ने आगे बताया कि हाल ही में जब उनका DEXA स्कैन NCA (नेशनल क्रिकेट अकैडमी) में हुआ तो हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई. स्कैन रिपोर्ट में पता चला कि उनके दोनों हाथों के वजन में करीब 1 किलो का अंतर है. जिस हाथ को बंदर ने काटा था, उसका वजन आज भी दाएं हाथ से कम है.

फिटनेस पर पड़ता है असर

जब रिंकू से पूछा गया कि क्या इस वजह से उन्हें फिटनेस या ट्रेनिंग में कोई परेशानी आती है, तो उन्होंने साफ कहा, “हाँ, बाएं हाथ से मैं उतना वजन नहीं उठा पाता जितना दाएं हाथ से उठा लेता हूँ.” इसके बावजूद रिंकू ने कभी हार नहीं मानी और अपनी मेहनत के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाई.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related