Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को दुबई में होने वाले भारत और पाकिस्तान के महमुकाबले में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं. दोनों ही देशों के मैच हमेशा हाई-वोल्टेज होते हैं. भारत-पाक की टीमें जब टी20 इंटरनेशनल में आमने-सामने आती हैं तो फैन्स की धड़कनें तेज हो जाती हैं. इस रोमांचक भिड़ंत में कई बल्लेबाजों ने यादगार पारियां खेली हैं. आंकड़े बताते हैं कि अब तक के भारत-पाकिस्तान टी20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली सबसे ऊपर हैं. आइए नजर डालते हैं टॉप 5 बल्लेबाजों पर…
विराट कोहली – 492 रन
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 11 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 492 रन बनाए हैं. उनकी औसत 70.28 रही है, जो दर्शाती है कि कोहली बड़े मौकों के खिलाड़ी हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 82 रन है, जो उन्होंने एशिया कप 2022 में बनाया था. खास बात यह है कि पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने 5 अर्धशतक लगाए हैं और उनकी स्ट्राइक रेट 123.92 रही है.
मोहम्मद रिजवान – 228 रन
पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी भारत के खिलाफ शानदार फॉर्म में रहे हैं. उन्होंने 5 मैचों में 228 रन बनाए हैं, जिसमें 2 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 79 रन है. इस दौरान रिजवान की औसत 57.00 रही है और स्ट्राइक रेट 111.76.
शोएब मलिक – 164 रन
पाकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ 9 टी20 मैच खेले और 164 रन बनाए. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 57 रन का रहा. हालांकि उनका स्ट्राइक रेट 103.79 और औसत 27.33 रहा, लेकिन कई बार उन्होंने पाकिस्तान को मुश्किल हालात से बाहर निकाला है.
मोहम्मद हफीज – 156 रन
पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने भारत के खिलाफ खेले गए कुल 8 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 156 रन बनाए हैं. उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 61 रन की रही. हफीज ने भारत के खिलाफ 2 बार अर्धशतक जड़े और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 118.18 रहा.
युवराज सिंह – 155 रन
भारत के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह भी इस लिस्ट में शामिल हैं. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में उन्होंने टोटल 155 रन बनाए. पाकिस्तान के सामने उनका बेस्ट स्कोर 72 रन का है. इस दौरान युवराज ने 1 हाफ सेंचुरी लगाई और 10 चौके व 9 छक्के भी जड़े.