भारत सरकार…, BCCI ने बताया क्यों पाकिस्तान से खेलना पड़ रहा मैच; भारी विरोध के बीच दी सफाई

Date:


भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मैच को लेकर घमासान मचा हुआ है. ये मैच 14 सितंबर को खेला जाना है, लेकिन यह ‘महामुकाबला’ भारत में सियासी मुद्दा बन बैठा है. लगातार भारत-पाक मैच को रद्द करने (India vs Pakistan Cancel) की मांग तेज हो रही है. इन सभी अटकलों के बीच बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने सफाई दी है. उन्होंने कल के मैच के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं.

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने आजतक से बातचीत में बतौर सचिव कल के मैच के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं भेजीं. साथ ही उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि भारतीय टीम पूरे जोश के साथ मैदान में उतरेगी.

क्यों खेलना पड़ रहा मैच

देवजीत सैकिया ने कहा, “मुझे भरोसा है कि भारतीय खिलाड़ी जीत के लिए पूरी ताकत के साथ उतरेंगे. ऐसा करना उन घटनाओं का करारा जवाब होगा, जिन्हें हम ज्यादा याद नहीं करना चाहते. भारत को ऐसे देश के साथ खेलना पड़ रहा है, जिसके साथ हमारे रिश्ते अच्छे नहीं हैं, लेकिन मल्टी-नेशन टूर्नामेंट्स में खेलना भारत सरकार की नीति है. इसी कारण हम इन मैचों से इनकार नहीं कर सकते.”

कुछ सप्ताह पहले ही पाकिस्तान के साथ खेलने पर भारत सरकार ने नई नीति लागू की थी. उसी का जिक्र करके पूर्व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी कह चुके हैं कि एशिया कप या वर्ल्ड कप जैसे बहुपक्षीय टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया का खेलना अनिवार्य हो जाता है. ऐसा करने से भारत को टूर्नामेंट से नाम वापस लेना पड़ता. मगर ठाकुर ने यह भी साफ किया कि भारत, पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा.

एक-एक मैच जीत चुके हैं भारत-पाकिस्तान

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान, दोनों अपना-अपना पहला मैच जीत चुके हैं. भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराया था. उस मैच में टीम इंडिया ने 58 रनों का लक्ष्य सिर्फ 27 गेंदों में प्राप्त कर लिया था. दूसरी ओर पाकिस्तान, ओमान को 93 रनों से रौंद कर आ रही है. टी20 एशिया कप इतिहास में भारत और पाकिस्तान 3 बार आमने-सामने आए हैं, जिनमें टीम इंडिया ने दो बार और पाकिस्तान सिर्फ एक बार विजयी रहा है.

यह भी पढ़ें:

Asia Cup में मेडन ओवर के साथ विकेट लेने वाले गेंदबाज, पावरप्ले रिकॉर्ड की लिस्ट में भारत का दिग्गज भी शामिल



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related