Ind Vs Pak Asia Cup 2025: टी20 क्रिकेट में भारत की 5 सबसे बड़ी जीत, पाकिस्तान ने देख लिया ये रिकॉर्ड तो मैच से पहले डर जाएगा

Date:


T20I Record: टी20 क्रिकेट को अक्सर बल्लेबाजों का खेल कहा जाता है, लेकिन भारत ने इसमें सिर्फ रन बनाकर ही नहीं बल्कि विरोधियों को रनों के पहाड़ तले दबाकर बड़ी जीतें भी दर्ज की हैं. न्यूजीलैंड से लेकर इंग्लैंड, आयरलैंड, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश तक कई दिग्गज टीमें भारत के सामने टिक ही नहीं पाई. आइए नजर डालते हैं भारत की पांच सबसे बड़ी जीतों पर

भारत बनाम न्यूजीलैंड – अहमदाबाद, 2023

1 फरवरी 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 168 रनों से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन बनाए थे, जवाब में कीवी टीम सिर्फ 66 रन पर ही सिमट गई. यह टी20I इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत बन गई.

भारत बनाम इंग्लैंड – मुंबई, 2025

2 फरवरी 2025 को वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम भारत के सामने पस्त हो गई थी. भारत ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 248 रन ठोक दिए थे. लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पारी सिर्फ 98 रन पर ढेर हो गई और भारत ने 150 रनों से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया था. गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ और फील्डिंग की धार ने इस जीत को यादगार बना दिया.

भारत बनाम आयरलैंड – डबलिन, 2018

29 जून 2018 को डबलिन में आयरलैंड भारत के सामने बुरी तरह बिखर गया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी में 214 रन बनाए और जवाब में आयरलैंड सिर्फ 70 रन ही बना सका और भारत ने यह मैच 143 रन से जीत लिया था.  कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की फिरकी ने आयरलैंड के बल्लेबाजों को एक-एक कर समेट दिया था.

भारत बनाम साउथ अफ्रीका – जोहान्सबर्ग, 2024

15 नवंबर 2024 को जोहान्सबर्ग में भारत ने  साउथ अफ्रीका के खिलाफ 135 रनों से जीत दर्ज की थी. इस मैच में टीम इंडिया ने 284 रनों का पहाड़ खड़ा किया था. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 149 रन बनाकर ढेर हो गई. रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी इस जीत की सबसे बड़ी वजह रही.

भारत बनाम बांग्लादेश – हैदराबाद, 2024

12 अक्टूबर 2024 को हैदराबाद में भारत ने 298 रन का विशाल स्कोर बनाया था और 133 रनों से यह मैच जीत लिया था. इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम पूरे 20 ओवर खेलकर भी सिर्फ 165 रन ही बना पाई थी. यह मैच भारत की बल्लेबाजी ताकत और गेंदबाजों की धार का शानदार उदाहरण रहा.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related