Why Pakistan Elect To Bat First: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रात 8 बजे शुरू होगा. इससे पहले शाम 7:30 बजे टॉस हुआ. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं भारत की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरेगी. रवि शास्त्री ने टॉस के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा और भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव से बात की. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना क्यों चुना, इसके बारे में कमेंटेटर संजय मांजरेकर और रवि शास्त्री ने पिच रिपोर्ट पर गौर करते हुए बताया.
पाकिस्तान ने क्यों चुनी पहले बल्लेबाजी?
रवि शास्त्री ने कहा कि ‘पाकिस्तान को लगता है कि दुबई के इस मैदान की यह सतह धीमी है और ये बात उनके चयन में साफ दिखाई दे रही है’. वहीं संजय मांजरेकर ने पिच को देखते हुए कहा कि जिस पिच पर मैच खेला जाएगा, वो पिच बाकी पिचों की तुलना में सूखी लग रही है, जिससे इस पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है.
टॉस पर क्या बोले सूर्यकुमार यादव?
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के बाद रवि शास्त्री से बात करते हुए कहा कि हम टॉस जीतकर गेंदबाजी ही चुनते और टॉस के फैसले से हम खुश हैं. हमने इससे पहले केवल एक स्ट्रिप दूर ही खेला था. ये एक अच्छा विकेट है, जिस पर रात में बल्लेबाजी करना बेहतर साबित हो सकता है. यहां थोड़ी नमी है, जिससे लगता है कि रात में ड्यू आ सकती है. सूर्यकुमार यादव ने बताया कि हम उसी टीम के साथ खेलने उतर रहे हैं जो एशया कप के पहले मैच में यूएई के खिलाफ उतरी थी.
भारत की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम और अबरार अहमद.
यह भी पढ़ें