Kuldeep Yadav 7 Wickets In Asia Cup: भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव एशिया कप 2025 में बल्लेबाजों के लिए खतरे की घंटी बने हुए हैं. कुलदीप यादव के आते ही बल्लेबाज अपनी विकेट गंवा बैठते हैं. चाइनामैन की जादुई स्पिन ने कई बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. कुलदीप यादव एशिया कप में अब तक सात विकेट हासिल कर चुके हैं. यूएई के बाद पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाजों ने भी कुलदीप यादव की स्पिन गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए.
कुलदीप यादव ने चटकाए 7 विकेट
चाइनामैन कुलदीप यादव की गेंद समझ पाना एशिया कप में किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल बन गया है. कुलदीप ने यूएई के खिलाफ मैच में 2.1 ओवर में केवल 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे. इस मैच में कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी कुलदीप यादव की धाकड़ गेंदबाजी नजर आई. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कुलदीप ने तीन विकेट चटकाए. इस मैच में कुलदीप ने बल्लेबाजों को इस तरह जाल में फंसाया कि वे हैट्रिक ले सकते थे, लेकिन ये कुलदीप लगातार तीन विकेट नहीं चटका पाए.
पाकिस्तान को किया चारों खाने चित्त
यूएई के खिलाफ 4 विकेट हासिल करने के बाद कुलदीप यादव जब पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी करने आए, तब कुलदीप ने टीम इंडिया को एक के बाद एक तीन विकेट चटका दिए. कुलदीप ने 12वें ओवर की चौथी गेंद पर सबसे पहले हसन नवाज को पवेलियन भेजा. कुलदीप की गेंद पर अक्षर पटेल ने शानदार कैच पकड़ा. इसके बाद अगली ही गेंद पर मोहम्मद नवाज को भी कुलदीप ने चलता किया और पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर कुलदीप के पास हैट्रिक का मौका था, लेकिन ये गेंदबाज हैट्रिक लेने से चूक गया.
कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के लिए सबसे अहम विकेट साहिबजादा फरहान के रूप में निकाली. फरहान पाकिस्तानी टीम की तरफ से इकलौते बल्लेबाज बने, जिसने टीम के लिए रन बनाए, लेकिन कुलदीप की गेंद फरहान की समझ में भी नहीं आई और 40 के स्कोर पर कुलदीप ने इस बल्लेबाज को भी आउट कर दिया.
यह भी पढ़ें