Team India Victory For Victims Of Pahalgam Terror Attack: एशिया कप 2025 के लीग स्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक दमदार स्टेटमेंट दिया है. सूर्यकुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली इस जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ियों को समर्पित किया है. इसके साथ ही सूर्या ने कहा कि ये जीत भारतीय सेनाओ के लिए है, जो हमारे देश के पराक्रम और शौर्य को बताती हैं. सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा कि हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ियों के साथ मजबूती से खड़े हैं.
We stand by the victims of the families of Pahalgam terror attack. We express our solidarity. We want to dedicate today’s win to all our Armed Forces who showed a lot of bravery. Hope they continue to inspire us all and we give them more reasons on the ground whenever we get an… pic.twitter.com/stkrqIEBuE
— BCCI (@BCCI) September 14, 2025
सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब
एशिया कप 2025 संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हो रहा है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ियों को समर्पित करके पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. सूर्यकुमार यादव ने टॉस के वक्त भी पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था. वहीं मैच जीतने के बाद भी भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तरफ देखा तक नहीं और बिना हाथ मिलाए ही ड्रेसिंग रूम में वापस आ गए.
मैच जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि ‘हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ियों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं. हम अपनी ये जीत इंडियन आर्म्ड फोर्सेस को समर्पित करते हैं, जिन्होंने साहस दिखाया है. मैं आशा करता हूं कि वो हमें इसी तरह प्रेरित करते रहेंगे और हम उन्हें हमेशा ग्राउंड से मुस्कुराने का मौका देंगे. हमें जब भी मौका मिलेगा, हम उनके चेहरे पर खुशी लाएंगे’. सूर्यकुमार यादव ने अपने इस स्टेटमेंट से आतंकवाद के खिलाफ भारत की एकजुटता की मिसाल पेश की है.
CAKEWALK 👏#TeamIndia cruise past Pakistan, chasing 127 inside 16 overs 🤩
Watch #DPWorldAsiaCup2025, from Sept 9-28 on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #INDvPAK pic.twitter.com/EncO07RSlD
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 14, 2025
यह भी पढ़ें
फुसकी बम निकले पाकिस्तान के सभी विस्फोटक बल्लेबाज, भारत के सामने किसी की एक न चली