Asia Cup: ‘कारगिल के बाद हमने इंडिया को फेंटा लगाया था…मैं तो दुश्‍मन से…’, हैंडशेक कंट्रोवर्सी पर शोएब अख्तर ने खोया आपा

Date:


भारतीय खिलाड़ियों ने रविवार को पाकिस्तान को हराकर उनसे हाथ नहीं मिलाया. सूर्यकुमार यादव ने बताया कि ये टीम का फैसला था. यहां तक कि कप्तानों ने टीम शीट भी नहीं बदली. मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भड़क गए, उन्होंने विवादित बयान देते हुए कारगिल युद्ध के समय का उदाहरण दिया.

शोएब अख्तर ने कहा कि इसे पोलिटिकल मत बनाओ, लड़ाइयां घरों में भी होती है लेकिन इसका मतलब ये तो नहीं कि आप इसे अगले लेवल तक लेकर जाओ. अख्तर ने सलमान अली आगा का बचाव करते हुए कहा कि वह प्रेजेंटेशन में नहीं गए तो सही किया. पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, “मैं कभी ऐसा नहीं करूंगा, मैं अपने दुश्मन के साथ भी कभी ऐसा नहीं करूंगा. ये ठीक है, इसे खेल रहने दो. ठीक है सलमान नहीं गया.”

कारगिल के बाद हमने फेंटा लगाया- अख्तर

शोएब अख्तर की मायूसी उनके चेहरे पर साफ दिख रही थी. टीवी शो पर बैठे अख्तर ने आगे कहा, “हम भी कारगील हुआ था, उसके बाद इंडिया खेलने गए थे. हमने फेंटा लगाया, इंडिया को घर पर लगाया. हमने वनडे जीते, टेस्ट जीते लेकिन हमने कोई स्टेटमेंट नहीं दिया था उस समय. देशों के बीच चल रहा है, ठीक है. अपनी सॉलिडेरिटी दिखाओ, लेकिन ये प्लेटफॉर्म उसके लिए नहीं है. आप बिलकुल सॉलिडेरिटी दिखाएं, मना नहीं कर रहे.”

शोएब मालिक ने उड़ाया पाकिस्तान की प्लानिंग का मजाक!

इसी शो पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक ने फहीम अशरफ को लेकर पाकिस्तान मैनेजमेंट का मजाक उड़ाया. सवाल था कि इन कंडीशन पर अशरफ किस रोल में खेल रहे हैं? इस पर मलिक ने कहा, “8वें नंबर पर आप किसी गेंदबाजी ऑलराउंडर को खिलाओगे न, लेकिन फहीम अशरफ तो गेंदबाजी कर ही नहीं रहा. खिलाड़ियों का लेवल तो नीचे गया है, सिलेक्शन का स्तर भी गिरा है.” ये कहते हुए पैनल में बैठे सभी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हंस रहे थे.

भारतीय गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान ने टेके घुटने

सलमान अली आगा से पहली गलती ये हुई कि उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वो तो भला हो शाहीन शाह अफरीदी का, जिनकी 33 रनों की अच्छी पारी से टीम जैसे तैसे 127 तक पहुंच गई. उनसे पहले साहिबजादा फरहान ने 40 रनों की अच्छी पारी खेली थी. कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए. 

लक्ष्य का पीछा करते हुए बहरत ने 16वें ओवर में जीत दर्ज की. अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर तेज तर्रार अंदाज में बल्लेबाजी की, उन्होंने 13 गेंदों में 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से 31 रन बनाए. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन बनाए.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related