अहमदाबाद के डाकघर में पड़ा छापा, 37 पार्सल पैकेटों में से 1,70,10,510 रुपये का हाइब्रिड गांजा बरामद

Date:


गुजरात में अहमदाबाद फॉरेन पोस्ट ऑफिस में पार्सलों के अंदर से 1.70 करोड़ रुपये कीमत का हाइब्रिड गांजा बरामद किया गया है। साइबर क्राइम ब्रांच ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Praveen Sharma अहमदाबाद। भाषा, Mon, 12 Aug 2024 10:01 AM
share Share

गुजरात में अहमदाबाद फॉरेन पोस्ट ऑफिस में पार्सलों के अंदर से 1.70 करोड़ रुपये कीमत का हाइब्रिड गांजा बरामद किया गया है। अहमदाबाद सिटी साइबर क्राइम ब्रांच ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

गुजरात पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अहमदाबाद में एक विदेशी डाकघर अनुभाग से खिलौनों और महिलाओं के जूतों में छिपाकर रखे गए हाई क्वालिटी के गांजे से भरे पार्सल के पैकेट बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से इसका संकेत मिला है कि इस गांजे की खरीद डार्क वेब से की गई हो और यह संभावित तौर पर विदेश से जुड़ा हो सकता है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि शनिवार रात 37 पैकेट में भरा 5.670 किलोग्राम हाई क्वालिटी का गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य 1.70 करोड़ रुपये है।

अधिकारियों ने कहा कि साइबर क्राइम ब्रांच और कस्टम विभाग ने इन पैकेट को ‘डिलीवरी’ के लिए भेजे जाने से पहले ही जब्त कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों द्वारा विदेश से प्रतिबंधित सामान खरीदने के लिए इंटरनेट और अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करने के संबंध में सूचना मिलने के बाद साइबर अपराध और कस्टम विभाग के एक जॉइंट टीम ने निगरानी शुरू कर दी थी।

साइबर क्राइम ब्रांच ने 37 संदिग्ध पार्सल का पता लगाया गया

साइबर क्राइम ब्रांच ने कहा, “हाई क्वालिटी के गांजे के कुल 37 संदिग्ध पार्सल का पता लगाया गया, जिसका वजन 5.670 किलोग्राम था और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 1,70,10,510 रुपये है।”

बयान में कहा गया है कि यह प्रतिबंधित सामग्री बच्चों के खिलौनों और महिलाओं के जूतों में छिपाकर रखी गई थी।इसमें कहा गया कि एनडीपीएस एक्ट तथा आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है तथा आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।  



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Bcci Confirmed That Mohammed Shami Will Not Travel To Australia For The Last Two Tests Of The Bgt – Amar Ujala Hindi News Live

{"_id":"676959fbdf892a810904d8d6","slug":"bcci-confirmed-that-mohammed-shami-will-not-travel-to-australia-for-the-last-two-tests-of-the-bgt-2024-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाएंगे...

Jasprit Bumrah And Steve Smith Are In Line For Big Milestones In The Boxing Day Test Match In Mcg – Amar Ujala Hindi News...

{"_id":"676943779378e93da3048fba","slug":"jasprit-bumrah-and-steve-smith-are-in-line-for-big-milestones-in-the-boxing-day-test-match-in-mcg-2024-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs AUS: चौथे टेस्ट में बुमराह और...