रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज! ट्रेन टिकट खरीदने को इन सभी रेलवे स्टेशनों पर डिजिटल पेमेंट की टेंशन दूर

Date:


अब रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन का टिकट खरीदते वक्त यात्री क्यूआर कोड के माध्यम से किराए का डिजिटल भुगतान कर सकते हैं। गुजरात के राजकोट और भावनगर मंडल के सभी स्टेशनों पर क्यूआर कोड उपलब्ध करा दिए गए हैं।

Praveen Sharma राजकोट। वार्ता, Sun, 11 Aug 2024 09:58 AM
share Share

रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज है। अब रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन का टिकट खरीदते वक्त यात्री क्यूआर कोड के माध्यम से किराए का डिजिटल भुगतान कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा गुजरात के राजकोट और भावनगर मंडल के सभी स्टेशनों पर क्यूआर कोड उपलब्ध करा दिए गए हैं।

मंडल रेल प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि इस नई पहल के तहत राजकोट मंडल के राजकोट, जामनगर, सुरेन्द्रनगर, द्वारका सहित सभी छोटे बड़े स्टेशनों के सभी आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड के माध्यम से रेल टिकट का भुगतान स्वीकार करने की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार और भावनगर मंडल रेल प्रबंधक रवीश कुमार ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे डिजिटल तरीके से टिकट किराए का भुगतान करने के लिए क्यूआर कोड का उपयोग करें।

इस नई पहल के तहत भावनगर मंडल के भावनगर टर्मिनस, बोटाद, गांधीग्राम, जूनागढ़, पोरबंदर, वेरावल सहित सभी छोटे बड़े स्टेशनों के सभी आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड के माध्यम से रेल टिकट का भुगतान स्वीकार करने की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है।

राजकोट और भापवनगर मंडल डिजिटल भुगतान की विधियों का उपयोग करके कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने और अपने यात्रियों के लिए सुचारू और अधिक कुशल सेवा सुनिश्चित करने का निरंतर प्रयास कर रही है। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए राजकोट और भावनगर मंडल के रिजर्वेशन ऑफिस तथा बुकिंग ऑफिस के सभी काउंटरों पर क्यूआर कोड डिवाइस स्थापित कर दिए गए हैं। रेल यात्रियों को टिकट किराए का भुगतान करने के लिए क्यूआर कोड डिजिटल माध्यम की सुविधा प्रदान की जा रही है।

रेल यात्रियों को अब टिकट किराया भुगतान करने के लिए यूटीएस मोबाइल ऐप, एटीवीएम, पीओएस और यूपीआई जैसे डिजिटल भुगतान के विभिन्न विकल्प पहले से उपलब्ध हैं। इस प्रकार की डिजिटल भुगतान प्रणाली को अधिक उपयोगी और सुगम बनाने के उद्देश्य से राजकोट मंडल ने इसका विस्तार किया है। यह नई डिजिटल भुगतान प्रणाली क्यूआर कोड के माध्यम से टिकट किराया भुगतान करने के लिए यात्रियों को अब अधिक सुगमता प्रदान करेगी। इसके माध्यम से कोई भी यात्री बिना किसी परेशानी के और सुचारू रूप से अपना टिकट किराया भुगतान कर सकता है।

उन्होंने कहा कि यह प्रयास रेल यात्रियों को अधिक सुविधाजनक और सुगम यात्रा का अनुभव कराने के लिए एक प्रोत्साहन है और इसके माध्यम से डिजिटल भुगतान के लिए सरल और सुरक्षित विकल्प प्रदान किए जा रहे हैं।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Pushpa 2 Actor Allu Arjun House Attack 6 Accused Bail Granted By Court – Amar Ujala Hindi News Live

{"_id":"6768f6e0558bf4f15c0a8b09","slug":"pushpa-2-actor-allu-arjun-house-attack-6-accused-bail-granted-by-court-2024-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Allu Arjun: अल्लू अर्जुन के घर तोड़फोड़ करने...