06:19 AM, 03-Oct-2024
इस्राइल के ताजा हमले से मध्य बेरुत में सात लोगों की मौत
इस्राइल ने बृहस्पतिवार तड़के मध्य बेरुत में बमबारी की। इस्राइली हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। जबकि, 7 अन्य लोग घायल हो गए। इस्राइल का कहना है कि उसने बेरुत पर सटीक हवाई हमला किया है। एक सुरक्षा सूत्र के मुताबिक, इस्राइल ने मध्य बेरुत के बाचौरा पड़ोस में संसद के करीब एक इमारत को निशाना बनाया। वहीं, लेबनानी सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि तीन मिसाइलों ने दहियाह के दक्षिणी उपनगर पर भी हमला किया। हमले के बाद जोरदार विस्फोटों की आवाज सुनाई दीं। इसी जगह पर पहले हुए इस्राइली हमले में हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्ला मारा गया था।
05:57 AM, 03-Oct-2024
दक्षिणी बेरुत-लेबनान के क्षेत्रों में नया निकासी आदेश जारी
इस्राइल द्वारा बृहस्पतिवार तड़के दक्षिणी बेरुत में हवाई हमले के बाद पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने दक्षिणी बेरुत और लेबनान के क्षेत्रों के लिए एक नया निकासी आदेश जारी किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले बेरुत शहर की सीमा के भीतर डाउनटाउन के पास इस्राइली हवाई हमला हुआ। इस दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने मध्य बेरुत में एक तेज धमाके की आवाज सुनी।
05:49 AM, 03-Oct-2024
इस्राइली हमले से मध्य बेरुत में दो लोगों की मौत
लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस्राइल ने बृहस्पतिवार तड़के मध्य बेरुत के बाचौरा पड़ोस में हमला किया। इस हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, 11 अन्य लोग घायल हो गए।
05:45 AM, 03-Oct-2024
नेतन्याहू अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन से जल्द बात करेंगे
इस्राइल टाइम्स ने सैन्य अधिकारियों के हवाले से लिखा कि जवाबी कार्रवाई में ईरान के तेल व गैस उत्पादन केंद्रों को निशाना बनाया जा सकता है। योजना ईरान की पूरी अर्थव्यवस्था चौपट करने की है। हालांकि इससे पूरी दुनिया में तेल की कीमतों में बड़ा उछाल आ सकता है। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू जल्द ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से बात कर इस्राइल की आगे की योजना पर चर्चा करने वाले हैं।
05:35 AM, 03-Oct-2024
West Asia Unrest Live: इस्राइली हमले से मध्य बेरुत में दो की मौत, नेतन्याहू ने नए निकासी आदेश जारी किए
West Asia Unrest Live: इस्राइल पर ईरान के हमलों के बाद से पश्चिम एशिया में तनाव चरम पर है। इस्राइल कभी भी ईरान पर जवाबी हमला कर सकता है। इस्राइल की मीडिया ने सैन्य अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि मंगलवार की रात ईरान की ओर से दागी गईं सैकड़ों बैलेस्टिक मिसाइलों का बदला लेने की रणनीति तैयार हो चुकी है। इस्राइल अब सिर्फ यह तय कर रहा है कि ईरान पर पूरी ताकत से हमला किया जाए या पहले की तरह लक्षित हमलों का सहारा लिया जाए।