beauty care most women give priority to health more than beauty survey

Date:


Women Health vs Beauty : आमतौर पर यह धारणा है कि महिलाएं अपनी खूबसूरती को लेकर ज्यादा फोकस रहती हैं. इसे बनाए रखने के लिए हरसंभव कोशिश करती हैं. हालांकि, एक सर्वे में इसे गलत माना गया है. इसके अनुसार, महिलाएं अब ब्यूटी पर नहीं बल्कि हेल्थ पर ध्यान दे रही  हैं.

अमेरिका में हुए एक सर्वे में महिलाओं को लेकर कई ऐसे खुलासे हुए, जिससे ज्यादातर लोग अनजान हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इस सर्वे में बताया गया कि ज्यादातर महिलाएं सुंदरता से ज्यादा सेहत को प्राथमिकता देती हैं. करीब 80% तक महिलाओं के लिए फर्स्ट प्रॉयरिटी उनकी हेल्थ (Health) है. 

यह भी पढ़ें: बॉडी में ये सिग्नल दिखें तो हो जाएं सावधान, हो सकती है गंभीर परेशानी

ब्यूटी नहीं हेल्थ है महिलाओं की प्रॉयरिटी

इस सर्वे में 2,000 अमेरिकी महिलाएं शामिल हुईं. जिनमें से ज्यादातर सेहत को लेकर अवेयर दिखीं. उनका पूरा फोकस फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर है. सर्वे में पता चला कि 33% महिलाएं अपनी मेंटल और इमोशनल हेल्थ को सबसे आगे रखती हैं. वहीं, 30% महिलाएं फिजिकल हेल्थ पर फोकस्ड हैं. इन सभी का मानना है कि खूबसूरती से ज्यादा सेहत का सही होना जरूरी है. हालांकि, 22% महिलाएं आज भी ब्यूटी को ही अपनी प्रॉयरिटी मानती हैं.

हेल्दी रहना चाहती हैं ज्यादात महिलाएं

इस सर्वे के अनुसार, करीब 79% महिलाओं का मानना है कि जब वे अंदर से खुद को हेल्दी और फिट पाती हैं, तो बाहर से सुंदर भी महसूस करती हैं. इन महिलाओं को अपनी वास्तविक औसतन उम्र 8 साल कम लगती है. उन्हें नेचुरल ब्यूटी और उम्र को लेकर काफी कॉन्फिडेंस है. 10 में से 8 महिलाओं का मानना है कि जवान दिखने के लिए उन्होंने कभी भी बोटोक्स या फिलर्स करवाने की नहींसोची. उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ता कि वो खूबसूरत दिखती हैं या नहीं.

यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक

सुंदर नहीं होने का रहता है दबाव

इस सर्वे में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि करीब 39 साल के बाद ज्यादातर महिलाएं सुंदर न होने का दबाव महसूस करती हैं. 40% महिलाओं का मानना है कि इस उम्र में भी उन्हें जवान दिखना चाहिए. सर्वे के अनुसार, महिलाएं सुंदरता को लेकर सबसे ज्यादा 59%  सोशल मीडिया, 55% टीवी विज्ञापनों और 33% फ्रेंड से प्रभावित होती हैं. सर्वे में शामिल 28% महिलाओं ने कहा कि वे किसी डेली ब्यूटी रूटीन को फॉलो नहीं करती हैं. खुद का रुटीन अपनाती हैं. औसतन 11 मिनट से भी कम समय में मेकअप कर लेती हैं. इससे पता चलता है कि महिलाएं सुंदरता से ज्यादा सेहत पर ध्यान देती हैं. 

उम्र को लेकर असंतुष्ट रहती हैं महिलाएं

इस  सर्वे में पता चला कि ज्यादातर महिलाएं अपनी शारीरिक सुंदरता से कहीं ज्यादा अपनी आंतरिक सेहत पर ध्यान देती हैं. करीब 24% महिलाएं विज्ञापनों में दिखाए जाने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स के चलते कभी-कभी अपनी उम्र और खूबसूरती को लेकर असंतुष्ट भी महसूस करती हैं.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

ये भी पढ़ें: Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

20 Years of MS Dhoni: Celebrating the legacy of a cricketing icon | Cricket News

MS Dhoni. (Photo by R.Satish Babu/AFP via...

Encounter In Pilibhit Up And Punjab Police Killed Three Khalistani Terrorists – Amar Ujala Hindi News Live

{"_id":"6768d6cfc4d30eecde08d567","slug":"encounter-in-pilibhit-up-and-punjab-police-killed-three-khalistani-terrorists-2024-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"पीलीभीत में एनकाउंटर: यूपी और पंजाब पुलिस ने...