prithvi shaw reaction on fitness issues and discipline criticism mca statement ahead vijay hazare trophy 2024

Date:


Prithvi Shaw Reaction Fitness Issues MCA: पृथ्वी शॉ अपने अनुशासन और फिटनेस संबंधी कारणों से लगातार ट्रोल होते रहे हैं. इन आलोचनाओं के बीच शॉ ने एक बार फिर खुद के बचाव में पोस्ट कर डाला है. संभवतः गुस्से में किया गया उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उन्होंने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा है कि जब लोगों को किसी विषय पर पूरी जानकारी ना हो तो उस बारे में बोलना नहीं चाहिए. पृथ्वी शॉ का यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के एक ऑफिशियल ने उनके व्यवहार को लेकर कई कटाक्ष किए थे.

पृथ्वी शॉ ने अपने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “जब आप किसी विषय को अच्छी तरह नहीं समझते हैं तो इस पर बोलिए ही मत. बहुत सारे लोग अधूरी जानकारी के साथ अपनी राय देने में लगे हैं.” बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के दौरान भी MCA ने पृथ्वी शॉ की फिटनेस को लेकर सवाल उठाए थे. यह तक कहा गया कि शॉ की फिटनेस इतनी खराब थी कि उन्हें फील्डिंग के दौरान टीम को छुपाकर रखना होता था.

एक समय था जब पृथ्वी शॉ को भारतीय क्रिकेट का ‘फ्यूचर स्टार’ कहा जा रहा था. उन्हें अपने बेबाक बैटिंग स्टाइल के लिए अगला ‘वीरेंद्र सहवाग’ कहकर संबोधित किया जाने लगा था. मगर पिछले कुछ समय में वो अपने खराब व्यवहार और बेकार फिटनेस के लिए आलोचनाओं में घिरे रहे हैं. उनकी ध्यान लगाने और दबाव झेलने की क्षमता भी सवालों के घेरे में रही है.

वो सिर्फ फील्डिंग के लिए ही ट्रोल नहीं हो रहे हैं बल्कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार वो टीम के ट्रेनिंग सेशन को लगातार नजरंदाज कर रहे थे. इसके अलावा उनके टीम होटल में लौटने का भी कोई तय समय नहीं था. इसी व्यवहार के कारण टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ी खुश नहीं थे, जिसके चलते उन्होंने शॉ के व्यवहार के प्रति आवाज उठानी शुरू की थी. अब आलम यह है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की विजेता टीम का हिस्सा रहने के बावजूद उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई के 16-सदस्यीय स्क्वाड में जगह नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें:

R Ashwin: 12 साल पहले अश्विन ने ली थी प्रतिज्ञा, फिर टीम इंडिया पर चढ़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का भूत; खुद किया खुलासा



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Delhi Police Crime Branch May Visit Parliament On December 24 In Connection With Clash In Parliament Scuffle – Amar Ujala Hindi News Live

{"_id":"67699c95e8f974575b07df9a","slug":"delhi-police-crime-branch-may-visit-parliament-on-december-24-in-connection-with-clash-in-parliament-scuffle-2024-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Parliament scuffle: 24 दिसंबर को संसद का दौरा...

Nia Arrested A Key Aide Of Khalistani Terrorist Lakhbir Singh Landa And Gangster Bachitar Singh Pavitar Batala – Amar Ujala Hindi News Live

{"_id":"67698655f2a52734fb0e0a58","slug":"nia-arrested-a-key-aide-of-khalistani-terrorist-lakhbir-singh-landa-and-gangster-bachitar-singh-pavitar-batala-2024-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"आतंकी लंडा का साथी गिरफ्तार: गुरदासपुर के जतिंदर...