Anmolpreet Singh fastest century record: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का आगाज हो चुका है. इसका एक मुकाबला पंजाब और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पंजाब ने 9 विकेट से दमदार जीत दर्ज की. उसके लिए अनमोलप्रीत सिंह ने विस्फोटक बैटिंग की. अनमोलप्रीत ने रिकॉर्ड तोड़ शतक जड़ा. उन्होंने लिस्ट ए के इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक जड़ा है. अनमोलप्रीत ने नाबाद 115 रन बनाए. उन्होंने 12 चौके और 9 छक्के जड़े.
दरअसल अरुणाचल ने पहले बैटिंग करते हुए 48.4 ओवरों में 164 रन बनाए. इस दौरान देवांश गुप्ता ने 22 रनों की पारी खेली. तेची नेरी ने 42 रन बनाए. उन्होंने 73 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके जवाब में पंजाब ने 12.5 ओवरों में 1 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. पंजाब के लिए कप्तान अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह ओपनिंग करने आए. अभिषेक 10 रन बनाकर आउट हुए. जबकि प्रभसिमरन ने 35 रन बनाए. वहीं अनमोलप्रीत ने शतक जड़ा.
अनमोलप्रीत का रिकॉर्ड तोड़ शतक –
अनमोलप्रीत लिस्ट ए में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बन गए हैं. उन्होंने 35 गेंदों में शतक जड़ा. अनमोलप्रीत ने 45 गेंदों में नाबाद 115 रन बनाए. उन्होंने 12 चौके और 9 छक्के लगाए. इस मुकाबले में एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड टूटने से बच गया. डिविलियर्स ने 31 गेंदों में शतक लगाया था.
किसने जड़ा है लिस्ट ए में सबसे तेज शतक –
लिस्ट ए में सबसे तेज शतक जैक फ्रेजर-मैकगर्क ने जड़ा है. उन्होंने साउथ ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया के बीच खेले गए मैच में 29 गेंदों में शतक लगाया था. डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच में 31 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी. इसके बाद अनमोलप्रीत का नंबर है. शाहिद अफरीदी 37 गेंदों में शतक जड़ चुके हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी.
अनमोलप्रीत का अब तक ऐसा रहा है रिकॉर्ड –
अनमोलप्रीत ने लिस्ट ए में 49 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 1492 रन बनाए हैं. अनमोलप्रीत इस फॉर्मेट में 4 शतक और 8 अर्धशतक लगा चुके हैं. वहीं फर्स्ट क्लास के 46 मैचों में 2880 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 7 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं.
यह भी पढ़ें : 10 छक्के… IPL 2025 से पहले गरजा श्रेयस अय्यर का बल्ला, सिर्फ 51 गेंद में जड़ा तूफानी शतक