After Losing against India in 2023 Asia Cup Pakistan downfall start Babar Azam teammates Imam ul Haq revealed story

Date:


Pakistan Downfall Started After Losing Against India: पाकिस्तान टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मौजूद है. दोनों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसके शुरुआती दो मैच जीतकर पाकिस्तान ने सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है. लेकिन पाकिस्तान टीम के लिए बीता कुछ वक्त ठीक नहीं गुजरा है. टीम को कई ऐसी हार झेलनी पड़ी हैं, जिससे उनकी खूब थू-थू हुई. अब बाबर आजम के साथी इमाम उल हक ने बताया कि पाकिस्तान टीम की खराब हालत की जिम्मेदारी टीम इंडिया है. 

इमाम उल हक ने बताया कि कैसे एशिया कप 2023 में हारने के बाद टीम का ‘डाउनफॉल’ शुरू हो गया था. एशिया कप में भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान के लिए 2023 का वनडे वर्ल्ड कप और 2024 का टी20 वर्ल्ड कप बहुत ही खराब गुजरा था. बता दें 2023 के एशिया कप में पाकिस्तान को सुपर-4 के मुकाबले में भारत के खिलाफ 228 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. 

क्रिकविक पॉडकास्ट पर बात करते हुए इमाम उल हक ने कहा, “लड़के फॉर्म में थे, परफॉर्म कर रहे थे. लेकिन अचानक से भारत के खिलाफ एशिया कप में वो मैच, उसके बाद डाउनफॉल हुआ. क्योंकि आपको याद हो तो हम एशिया कप से हारकर आए थे और फिर दो दिन के बाद हमें हैदराबाद जाना था.”

इमाम ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला हारने के बाद टीम के तमाम खिलाड़ी रोए थे. इमाम उल हक ने कहा, “बहुत सारे लड़के… मैं नाम नहीं लूंगा, मैंने बहुत सारे लड़के उस वर्ल्ड कप में रोते हुए देखे हैं. बहुत सारे लड़कों को मैंने कमरों से बाहर नहीं निकलते हुए देखा है. बहुत सारे लड़कों की हंसी बिल्कुल खत्म हो गई थी.”

इमाम ने आगे कहा, “मुझे अफगानिस्तान मैच की वैसी ही तस्वीर याद है. हार के बाद मैं बाबर के साथ बैठा हुआ था और सामने हारिस और शाहीन थे, जिसमें एक बंदा बहुत रो रहा था. एक कोने पर शादाब था. 

आगे डाउनफॉल को लेकर इमाम ने कहा, “वो सबकुछ शुरू ही इंडिया के मैच से पहले हुआ. इंडिया के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद सारी चीजें शुरू हुईं और इसके बाद बिल्कुल सब खत्म था. उस मैच के बाद सबका कॉन्फिडेंस खत्म हो गया था.”

 

ये भी पढ़ें…

Rohit Sharma Injury: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा हुए चोटिल, नेट्स में भारतीय कप्तान के घुटने पर लगी गेंद



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Brazil Plane Crash Updates Tourist City Gramado Family Killed Before Christmas News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

{"_id":"6768799d18ab04d99c01b694","slug":"brazil-plane-crash-updates-tourist-city-gramado-family-killed-before-christmas-news-in-hindi-2024-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"क्रिसमस की खुशी मातम में बदली: एक ही...