3 Players Who Scored Century And Took 10 Wickets In A Single Test Match Imran Khan Shakib Al Hasan Complete List Sports News

Date:


Cricket Records: टेस्ट क्रिकेट के 150 सालों के इतिहास में बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बने हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं टेस्ट क्रिकेट के 146 सालों के इतिहास में महज 3 खिलाड़ी एक टेस्ट में 10 विकेट लेने के अलावा शतक बनाने में कामयाब हुए हैं? बहरहाल आज हम उन क्रिकेटरों की बात करेंगे, जिन्होंने एक टेस्ट में 10 विकेट लेने के अलावा शतक बनाने का कारनामा किया हो.

इयान बॉथम

इस फेहरिस्त में पहला नाम इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम का है. दरअसल टेस्ट क्रिकेट इतिहास में इयान बॉथम ने सबसे पहले एक मैच में 10 विकेट लेने के अलावा शतक बनाने का कारनामा था. इस अंग्रेज ऑलराउंडर ने भारत के खिलाफ साल 1980 में यह कारनामा किया था. उस टेस्ट में इयान बॉथम ने पहले पारी में बल्लेबाज के तौर पर 114 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इसके बाद दोनों पारी मिलाकर भारतीय टीम के 13 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था.

इमरान खान

इस फेहरिस्त में इयान बॉथम के बाद दूसरा नाम पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज कप्तान इमरान खान का है. इमरान खान ने भारत के खिलाफ फैसलाबाद में 1983 में यह कारनामा किया था. उस टेस्ट की पहली पारी में इमरान खान ने 117 रनों की शतकीय पारी खेली थी. जबकि गेंदबाज के तौर पर दोनों पारी मिलाकर भारत के 11 बल्लेबाजों को आउट किया था.

शाकिब अल हसन

इस फेहरिस्त में इयान बॉथम और इमरान खान के बाद तीसरा नाम शाकिब अल हसन का है. बांग्लादेश के पूर्व ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 2014 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में यह कारनामा किया था. उस टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाज के तौर पर शाकिब अल हसन ने 137 रन बनाए थे. जबकि बतौर गेंदबाज जिम्बाब्वे के 10 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS 4th Test: तीन नंबर पर खेलेंगे रोहित शर्मा! ध्रुव जुरेल को मिडिल में मिलेगा मौका? बॉक्सिंग डे टेस्ट में होंगे बड़े बदलाव

Virat Kohli: विराट कोहली का फ्लॉप शो होगा खत्म! अब शतकों की होगी बारिश; मेलबर्न टेस्ट से पहले हुई भविष्यवाणी



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Brazil Plane Crash Updates Tourist City Gramado Family Killed Before Christmas News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

{"_id":"6768799d18ab04d99c01b694","slug":"brazil-plane-crash-updates-tourist-city-gramado-family-killed-before-christmas-news-in-hindi-2024-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"क्रिसमस की खुशी मातम में बदली: एक ही...