{“_id”:”6767fd9070cdf451b105aba4″,”slug”:”rajasthan-news-bolero-in-vasundhara-raje-s-convoy-overturned-seven-policemen-injured-2024-12-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rajasthan News: हादसे का शिकार हुआ वसुंधरा राजे के काफिले का वाहन, सात पुलिसकर्मी घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल बोलेरो पलटी। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पाली जिले के बाली में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल पुलिस की बोलेरो गाड़ी पलट गई। हादसा एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में हुआ। हादसे में 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इनमें से 3 को गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
Trending Videos
बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंत्री ओटा राम देवासी की माता के निधन पर संवेदना व्यक्त करने के बाद जोधपुर लौट रही थीं। इस दौरान एक बाइक सवार को बचान के प्रयास में काफिले में शामिल पुलिस की बोलेरो पलट गई। हादसे में 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें बाली हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है। हादसे में तीन पुलिसकर्मियों को ज्यादा चोटें आई है। प्राथमिक इलाज के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
राजे ने की घायलों की मदद
हादसे की जानकारी लगते ही वसुंधरा राजे ने घायलों की मदद की और उन्हें एम्बुलेंस में बिठाकर राजकीय चिकित्सालय बाली भेजा। साथ ही बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह को भी उनके साथ भेजा गया।
शोक व्यक्त करने गई थीं राजे
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रविवार को मंत्री ओटाराम देवासी की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त करने पाली जिले के मुंडारा गांव गई थीं। रोहट और पाली के पणिहारी चौराहे पर भाजपा पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया था। यहां से मुंडारा के लिए रवाना हुई थीं। इस दौरान बाली और कोट बालियान के बीच एस्कोर्ट करते हुए चल रही पुलिस की बोलेरो बाइक सवार को बचाने के दौरान पलट गई।
तीन बार पलटी बोलेरो
प्रत्यक्षदर्शी भाजपा नेता रमेश परिहार के अनुसार बाइक सवार को बचाने के प्रयास में पुलिस की बोलेरो तीन बार पलटी। बोलेरो में 7 पुलिसकर्मी बैठे थे। इनमें से तीन पुलिसकर्मियों को ज्यादा चोटें आई है।
{"_id":"6768799d18ab04d99c01b694","slug":"brazil-plane-crash-updates-tourist-city-gramado-family-killed-before-christmas-news-in-hindi-2024-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"क्रिसमस की खुशी मातम में बदली: एक ही...