Fastest Hundred To Highest Total In Syed Mushtaq Ali Trophy BCCI Focus Pays of On Domestic Cricket

Date:


Records & Stats In SMAT And VHT: भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट पर बीसीसीआई लगातार फोकस कर रही है. पिछले दिनों इसका परिणाम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में देखने को मिला. इस टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक के अलावा सर्वाधिक स्कोर का पुराना रिकॉर्ड टूट गया. बीसीसीआई ने इस बात पर जोर दिया कि चूंकि इंटरनेशनल मुकाबले नहीं हो रहे थे, इसलिए बड़े-बड़े खिलाड़ियों को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेलना पड़ा. जिसमें हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी जैसे बड़े क्रिकेटर शुमार हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हो रहे हैं.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रिकॉर्ड्स की लगी झड़ी

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 फॉर्मेट में खेला जाता है. इस टूर्नामेंट को श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली मुंबई ने जीता. इस टू्र्नामेंट में मुंबई की जीत से ज्यादा रिकॉर्ड ने फैंस का ध्यान खींचा. वहीं, अब विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार रिकॉर्ड बनने का सिलसिला जारी है. पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह ने लिस्ट-ए क्रिकेट का सबसे तेज शतक बना दिया. अनमोलप्रीत सिंह ने अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ महज 35 गेंदों पर शतक बनाने का कारनामा किया. वहीं, यह ओवरऑल देखें तो लिस्ट-ए क्रिकेट का तीसरा सबसे तेज शतक है. इस फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया के जैक फ्रैजर मैकगर्क पहले नंबर पर हैं. इस खिलाड़ी ने 28 गेंदों पर शतक बनाया था. जबकि साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डी विलियर्स के नाम 31 गेंदों पर शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

टी20 क्रिकेट में बड़ौदा का सबसे बड़ा स्कोर

वहीं, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा ने सिक्किम के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाया. बड़ौदा ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 349 रनों का स्कोर बनाया. इससे पहले जिम्बाव्बे ने गाम्बिया के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 344 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इस मैच में बड़ौदा के बल्लेबाजों ने रिकॉर्ड 37 छक्के जड़े थे. जबकि जिम्बाव्बे के बल्लेबाजों ने गाम्बिया के खिलाफ 27 छक्के लगाए थे. बड़ौदा ने सिक्किम को 263 रनों के बड़े अंतर से हराया.

उर्विल पटेल और अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड शतक

इसके अलावा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुजरात के उर्विल पटेल और पंजाब के अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों पर शतक बनाकर रिकॉर्ड बना दिया. हालांकि, इस फॉर्मेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम दर्ज है. साहिल चौहान ने साइप्रस के खिलाफ 27 गेंदों पर बनाया था.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS: ग्रेग चैपल का दावा- एलीट परफॉर्मेंस डिक्लाइन सिंड्रोम से जूझ रहे हैं विराट कोहली, जानिए क्या होता है EPDS?

IND vs AUS 4th Test: तीन नंबर पर खेलेंगे रोहित शर्मा! ध्रुव जुरेल को मिडिल में मिलेगा मौका? बॉक्सिंग डे टेस्ट में होंगे बड़े बदलाव



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Pushpa 2 Actor Allu Arjun House Attack 6 Accused Bail Granted By Court – Amar Ujala Hindi News Live

{"_id":"6768f6e0558bf4f15c0a8b09","slug":"pushpa-2-actor-allu-arjun-house-attack-6-accused-bail-granted-by-court-2024-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Allu Arjun: अल्लू अर्जुन के घर तोड़फोड़ करने...