indian women cricket team captain harmanpreet kaur stunning one hand catch viral video india vs west indies indw vs wiw odi

Date:


INDW vs WIW Harmanpreet Kaur Catch Video: महिला क्रिकेट में भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज 22 दिसंबर से शुरू हुई. सीरीज का पहला मैच वड़ोदरा में खेला गया, जिसमें हरमनप्रीत कौर एक शानदार और एक्रोबैटिक कैच के चलते सुर्खियों में छा गई हैं. कप्तान हरमनप्रीत ने एक हाथ से शानदार कैच पकड़ कर वेस्टइंडीज की आलिया एलीन को आउट किया. उन्होंने बेहतरीन टाइमिंग के साथ छलांग लगाई और एकाएक गेंद उनके हाथ में फंस गई. उनका कैच लपकने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

यह घटना वेस्टइंडीज की पारी के 11वें ओवर में घटी, जब रेणुका सिंह गेंदबाजी कर रही थीं. रेणुका ने गेंद फेंकी, जिसपर आलिया एलीन ने लॉन्ग-ऑन की तरफ बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, वहीं बैट-बॉल का कनेक्शन भी अच्छा हुआ था, लेकिन हरमनप्रीत बॉल को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थीं. उन्होंने जबरदस्त अंदाज में छलांग लगाई और दायें हाथ से कैच लपका. एलीना के आउट होने से वेस्टइंडीज ने महज 26 रन के स्कोर पर पांचवां विकेट गंवा दिया था.

बताते चलें कि हरमनप्रीत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी 2 टी20 मैचों को मिस करने के बाद इस वनडे मैच में रिटर्न किया था. उन्हें पहले टी20 मैच के दौरान घुटने में दर्द की समस्या थी. उन्होंने पहले वनडे मैच में जोरदार रिटर्न करते हुए 23 गेंदों में 34 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्का भी लगाया. भारत ने पहले वनडे मैच को 211 रनों से जीत लिया है. टीम इंडिया की जीत में स्मृति मंधाना ने 91 रनों का योगदान दिया, वहीं गेंदबाजी में रेणुका ठाकुर ने 5 विकेट लेकर भारत को तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई. बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करते हुए 3-0 से हराया था.

यह भी पढ़ें:

INDW vs WIW: पहले बैटिंग में चलाया जादू, फिर गेंदबाजी में बरपाया कहर; भारत ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से रौंदा





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Pushpa 2 Actor Allu Arjun House Attack 6 Accused Bail Granted By Court – Amar Ujala Hindi News Live

{"_id":"6768f6e0558bf4f15c0a8b09","slug":"pushpa-2-actor-allu-arjun-house-attack-6-accused-bail-granted-by-court-2024-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Allu Arjun: अल्लू अर्जुन के घर तोड़फोड़ करने...