Border Gavaskar Trophy 2024 25 IND vs AUS Melbourne Test Devdutt Padikkal beat Rohit Sharma in Nets Video Before boxing day test

Date:


Rohit Sharma beaten by Devdutt Padikkal in Nets: पिछले कई टेस्ट मैचों से रोहित शर्मा का बल्ला पूरी तरह खामोश है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अब तक खेले गए दो मैचों में भी रोहित शर्मा का फॉर्म खराब रहा है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में रोहित शर्मा ने 2 टेस्ट मैचों की खेली 3 पारियों में 6.33 की औसत से सिर्फ 19 रन बनाए हैं.

अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक खेला जाना है. यह टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच से पहले रोहित का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह नेट्स में अपनी फॉर्म से जूझते नजर आ रहे हैं.

पडिक्कल की गेंद पर फंसे रोहित
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रोहित शर्मा नेट प्रैक्टिस के दौरान स्ट्रगल करते नजर आ रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह वीडियो देवदत्त पडिक्कल की गेंदबाजी का है. पडिक्कल मुख्य रूप से बल्लेबाज हैं और उन्होंने अभी तक किसी प्रतिस्पर्धी मैच में कोई विकेट नहीं लिया है. ऐसे में पडिक्कल ने अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से रोहित को बैकफुट पर फंसा दिया. गेंद नीची रही और ऐसा लगा कि रोहित एलबीडब्ल्यू आउट हो गए हैं.

टेस्ट फॉर्म बनी चिंता का विषय
रोहित का इस सीरीज में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. उन्होंने अब तक तीन पारियों में सिर्फ 3, 6 और 10 रन बनाए हैं. 2024 के आखिरी कुछ महीनों में भी रोहित का बल्ला खामोश रहा है. उन्होंने इस साल 13 पारियों में सिर्फ 153 रन बनाए हैं. घरेलू सीरीज में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हुई उनकी खराब फॉर्म ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर भी जारी है. भारतीय टीम भले ही सीरीज में मजबूत स्थिति में है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल की ओर बढ़ रही है, लेकिन कप्तान रोहित की फॉर्म इस सफर में ज्यादा योगदान नहीं दे पाई है.

यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में चौथा टेस्ट, टीम इंडिया का यहां कैसा रहा है रिकॉर्ड?





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related