{“_id”:”676903dc31b814c1fb0a90d9″,”slug”:”four-year-old-child-murdered-in-rampur-half-burnt-body-found-in-drain-2024-12-23″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: चार साल के मासूम का गला रेता… हाथ-पैर भी काट डाले, इसलिए लाश जला आधा धड़ किया गायब; हैवानियत की हदें पार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
child murder – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रामपुर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। केमरी थाना इलाके के गंगापुर कदीम गांव में घर के बाहर खेल रहे चार साल के बालक को अगवाकर हत्या कर दी गई। उसका बिना का अधजला शव नाले में मिला है। बच्चे के दादा ने पड़ोस में रहने वाले दंपती समेत तीन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट कराई है।
Trending Videos
गंगापुर कदीम निवासी दानिश मेलों में झूला चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है। दानिश का चार वर्षीय पुत्र बिलाल शनिवार की सुबह करीब घर के पास खेलते-खेलते गायब हो गया था। परिजनों ने पुलिस को भी सूचना दी।
रविवार दोपहर में बच्चे का अधजला शव उसके घर से करीब तीन सौ मीटर दूर गंदे नाले में एक प्लास्टिक के कट्टे से ढका हुआ मिला। बालक के शरीर का आधा हिस्सा बरामद हुआ है। उसकी कलाई से हाथ भी कटा हुआ है। मासूम की हत्या की सूचना पर एसपी विद्यासागर मिश्र ने घटना स्थल का निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
मासूम की जान लेने को पार कीं हैवानियत की हदें
गंगापुर कदीम गांव में रविवार सुबह चार साल के बालक का शव मिलने पर घर में कोहराम मच गया। बालक के हत्यारों ने बेरहमी व हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। उसका गला रेतकर बायां हाथ भी काट दिया था।
{"_id":"676973ecc6e2b9bd070fd711","slug":"delhi-lg-vk-saxena-targets-kejriwal-writes-letter-saying-school-mohalla-clinic-is-in-bad-shape-2024-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Delhi: LG का केजरीवाल पर निशाना, पत्र लिखा...