Who is Tanush Kotian Unknown Facts: यह शायद तनुष कोटियां ने खुद नहीं सोचा होगा कि IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के कुछ सप्ताह बाद ही उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल जाएगी. उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में आखिरी 2 टेस्ट मैचों के लिए रविचंद्रन अश्विन की जगह भारतीय स्क्वाड में जगह मिली है. अश्विन जिन्होंने ब्रिसबेन टेस्ट के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा या नहीं, यह बाद की बात है. उससे पहले यहां जानिए तनुष कोटियां से जुड़े 5 अनसुने तथ्यों के बारे में.
1. आर अश्विन की तरह गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं
तनुष कोटियां मुंबई में जन्मे और डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं. वो रविचंद्रन अश्विन की तरह एक गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं. वो दायें हाथ से ऑफ-स्पिन गेंदबाजी करते हुए अब तक अपने फर्स्ट-क्लास करियर में 101 विकेट लेने के अलावा 2 शतकीय पारियों समेत 1,525 रन भी बना चुके हैं.
2. बन चुके हैं रणजी ट्रॉफी चैंपियन
रणजी ट्रॉफी 2023-2024 के फाइनल में मुंबई ने विदर्भ को 169 रनों से हराकर 42वीं बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था. फाइनल मुकाबले में कोटियां ने कुल 7 विकेट लेकर मुंबई को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में खेले 10 मैचों में 29 विकेट चटकाए थे.
3. दसवें नंबर पर बैटिंग करके जड़ा शतक
पुछल्ले बल्लेबाजों के लिए ज्यादा देर तक क्रीज पर टिके रहना आसान नहीं होता. इसलिए यदि हम कहें कि तनुष कोटियां ने एक बार दसवें क्रम पर बैटिंग करते हुए शतक जड़ा था, तो क्या आप विश्वास कर पाएंगे. यह बात है रणजी ट्रॉफी 2023-24 के क्वार्टरफाइनल मैच की जब मुंबई का सामना बड़ौदा से हुआ था. उस मैच में दसवें नंबर पर तनुष कोटियां और 11वें नंबर पर बैटिंग करने आए तुषार देशपांडे ने भी शतक लगाया था. उनके बीच आखिरी विकेट के लिए 232 रनों की साझेदारी हुई थी. कोटियां उस मैच में 120 रन बनाकर नाबाद लौटे थे.
4. भारत की अंडर-19 टीम के लिए खेले
कोटियां को अब तक भारत की सीनियर टीम में जगह नहीं मिली है, लेकिन साल 2017 में उन्होंने अंडर-19 लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व किया था. दुर्भाग्यवश उन्हें 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं मिल पाई थी. वो अंडर-19 लेवल पर शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह, अभिषेक शर्मा और रियान पराग के साथ भी खेल चुके हैं.
5. IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले
तनुष कोटियां को चाहे IPL 2025 मेगा ऑक्शन में खरीदार ना मिला हो, लेकिन वो इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं. वो आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के स्क्वाड का हिस्सा थे. उन्हें पूरे सीजन में सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 24 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें: