KL Rahul rested from IND vs ENG ODIs after BCCI assures keeper of ICC Champions Trophy spot sports news

Date:


KL Rahul, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी. ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जल्द ही भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया जाएगा. लेकिन इससे पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. इस सीरीज के लिए केएल राहुल को आराम दिया जाएगा.

चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड से कटेगा पत्ता?

हालांकि, अब तक केएल राहुल पर अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज को आराम दिया जाएगा. वहीं, केएल राहुल को आश्वस्त किया गया है कि इससे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वॉड में असर नहीं होगा. लिहाजा, इंग्लैंड सीरीज में भले ही केएल राहुल नहीं खेले, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में चयन तकरीबन तय माना जा रहा है.

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में केएल राहुल का प्रदर्शन शानदार रहा था. इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया था, लेकिन इसके बाद से वह भारत के लिए बहुत कम वनडे खेले हैं. पिछले साल यानि 2024 में केएल राहुल महज 2 वनडे खेले. जिसमें इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 15.50 की एवरेज से 31 रन बनाए.

ऐसा रहा है केएल राहुल का करियर

बताते चलें कि केएल राहुल ने 58 टेस्ट मैचों के अलावा 77 वनडे और 72 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. टेस्ट मैचों में केएल राहुल ने 33.58 की एवरेज से 3257 रन बनाए हैं. जबकि वनडे मैचों में केएल राहुल के नाम 49.16 की एवरेज से 2851 रन दर्ज हैं. वहीं, इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 72 टी20 मैचों में 139.13 की स्ट्राइक रेट और 37.75 की एवरेज से 2265 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें-

अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय, 6 गेंद में 26 रन नहीं बचा सकी शाहीन अफरीदी की टीम; पढ़ें लास्ट ओवर का रोमांच

आज से दक्षिण अफ्रीका की T20 लीग की शुरुआत, दिनेश कार्तिक भी दिखेंगे; जानें SA टी20 की A टू Z डिटेल्स



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Robin Uthappa Has Held Virat Kohli Indirectly Responsible For Cutting Yuvraj Singh’s International Career – Amar Ujala Hindi News Live

{"_id":"6780c88ca26e373aac05bb7c","slug":"robin-uthappa-has-held-virat-kohli-indirectly-responsible-for-cutting-yuvraj-singh-s-international-career-2025-01-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Team India: क्या विराट कोहली के कारण खत्म...