Bad news for Team India Jasprit Bumrah may miss Champions Trophy league matches Know what is update

Date:


Jasprit Bumrah News, 2025 Champions Trophy: BCCI ने अब तक 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान नहीं किया है. वैसे, ICC ने सभी टीमों को आज की ही डेडलाइन दी है. आज यानी रविवार, 12 जनवरी की रात 12 बजे तक सभी आठ देशों को प्राइमरी टीम देनी होगी. हालांकि, खबरों के मुताबिक भारतीय बोर्ड आईसीसी से इसके लिए और समय लेगी. इस बीच भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है. 

जसप्रीत बुमराह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज मैच मिस कर सकते हैं. इस स्टार तेज गेंदबाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें टेस्ट के दौरान पीठ में चोट लग गई, जिसके कारण उन्हें स्कैन के लिए खेल के बीच में ही मैदान छोड़कर जाना पड़ा था. हालांकि बुमराह की चोट की गंभीरता को लेकर सस्पेंस था, लेकिन अब जो खबर आई है, वो भारतीय क्रिकेट फैंस को निराश करने वाली है. 

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, जसप्रीत बुमराह के मार्च के पहले हफ्ते में ही फिट होने की उम्मीद है. इसका मतलब है कि मार्च के पहले हफ्ते तक बुमराह क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में लीग स्टेज के मैच नहीं खेल पाएंगे. 

रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया, “वह (जसप्रीत बुमराह) NCA जाएंगे. शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें फ्रैक्चर नहीं है, लेकिन उनकी पीठ पर सूजन है. इसलिए एनसीए उनकी रिकवरी पर नजर रखेगा और वह तीन हफ्ते तक वहीं रहेंगे. इसके बाद भी उन्हें एक या दो मैच खेलने होंगे, भले ही वे उनकी मैच फिटनेस जांचने के लिए आयोजित अभ्यास मैच हों.”

सिडनी टेस्ट में चोटिल हुए थे बुमराह 

सिडनी में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच में बुमराह चोटिल हुए थे. भारत को WTC फाइनल की उम्मीदों को जीवित रखने के लिए हर हाल में पांचवा टेस्ट जीतना था, लेकिन बुमराह के बीच मैच में चोटिल होने की वजह से भारतीय टीम यह टेस्ट मैच हार गई थी. दरअसल, फैंस का मानना ऐसा था कि बुमराह अगर गेंदबाजी करते तो मैच का रिजल्ट कुछ और होता. 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Delhi Election 2025 Cm Atishi Asked For Donations From The Public To Contest Delhi Assembly Elections – Amar Ujala Hindi News Live

{"_id":"67836aa5ee84c6c7690858af","slug":"delhi-election-2025-cm-atishi-asked-for-donations-from-the-public-to-contest-delhi-assembly-elections-2025-01-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Delhi Polls: '40 लाख चाहिए, ₹100-1000.. अपनी इच्छा...