Suryakumar Yadav Captaincy Record in T20 International: भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होने वाला है. इंग्लैंड ने पहले ही अपने स्क्वाड का एलान कर दिया था और बीते शनिवार BCCI ने भारतीय टीम की घोषणा भी कर दी है. दोनों टीमों में धाकड़ बल्लेबाज से लेकर घातक गेंदबाज हैं, इसलिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पूर्व यह सीरीज रोमांचक रहेगी. इस बीच सबकी नजरें सूर्यकुमार यादव पर भी रहेंगी, जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारत की टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई थी.
कप्तान सूर्यकुमार यादव का रिपोर्ट कार्ड
गौतम गंभीर ने हेड कोच का पद पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से आरंभ किया था. वहीं टी20 में सूर्यकुमार यादव का कप्तानी का सफर भी वहीं से शुरू हुआ. कप्तानी का जिम्मा संभालने के बाद सूर्यकुमार अब तक कुल 10 मैचों में टीम इंडिया को लीड कर चुके हैं, जिनमें उसे केवल एक बार हार मिली है. यानी फुल-टाइम कप्तानी मिलने के बाद सूर्यकुमार का जीत-हार रिकॉर्ड 9-1 का है. सूर्यकुमार उससे पहले भी कई मौकों पर भारतीय टीम को लीड करते दिखे थे. उन्होंने अब तक कुल 17 मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिनमें से टीम 13 बार जीती है और केवल तीन बार उसे हार झेलनी पड़ी.
सूर्यकुमार यादव के व्यक्तिगत प्रदर्शन पर नजर डालें तो पिछले वर्ष श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से लेकर अब तक उन्होंने 10 मैच खेले हैं. इन 10 मैचों की 9 पारियों में उनके बल्ले से 230 रन निकल हैं जिनमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं. सूर्यकुमार एक आदर्श टी20 बल्लेबाज हैं, मैदान में चारों ओर शॉट्स लगाते हैं और अभी अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक (4) लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सूर्यकुमार अपने कप्तानी करियर की चौथी सीरीज खेल रहे होंगे और वो जरूर टीम इंडिया को लीड करते हुए लगातार चौथी टी20 सीरीज भी जिताना चाहेंगे.
टीम इंडिया का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल.
यह भी पढ़ें: