Aakash Chopra On Rohit Sharma Missing BGT Test: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर खबरें तेज हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक टेस्ट मिस कर सकते हैं. सीरीज में कप्तान का एक टेस्ट मिस करना टीम इंडिया के लिए बड़ी मुश्किल साबित हो सकता है. अब इस खबर को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने और पुख्ता कर दिया है.
आकाश चोपड़ा ने कहा कि मैं कंफर्म कर सकता हूं कि ऐसी न्यूज है. हालांकि उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बात की.
आकाश चोपड़ा ने कहा, “इससे हमारी भावनाएं कुछ प्रभावित होंगी. रोहित शर्मा के बारे में खबर है. यह आधिकारिक सोर्स से नहीं आया, लेकिन मैं पक्का कह सकता हूं कि खबर है. यह पहला या दूसरा टेस्ट हो सकता है. चूंकि यह निजी कारणों की वजह से है, यह भी कहा गया कि वह पूरी सीरीज के लिए भी उपलब्ध हो सकते हैं.”
इसी न्यूज को मद्दे नजर रखते हुए आकाश चोपड़ा ने इस बात को याद किया कैसे पिछली बार (ऑस्ट्रेलिया में सीरीज के दौरान) रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया के लिए मौजूद नहीं थे. उन्होंने कहा, “वह (रोहित शर्मा) पिछली बार चोटिल थे और सीधा सिडनी टेस्ट खेलने आए थे. वह एडिलेड में मौजूद नहीं थे और मेलबर्न टेस्ट नहीं खेला था. विराट कोहली ने पिंक बॉल टेस्ट खेला था और उसके बाद तीन टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे. यहां भी रोहित शर्मा पहले दो टेस्ट में से एक के लिए उपलब्ध नहीं हो सकते हैं. यह बहुत बड़ा नुकसान होगा.”
22 नवंबर से होगी ट्रॉफी की शुरुआत
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से होगी. सीरीज में कुल पांच टेस्ट खेले जाएंगे. पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा. वहीं सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 03 से 07 जनवरी, 2024 के बीच सिडनी में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें…