Ankit Rajpoot Indian pacer from Uttar Pradesh retire from Indian Cricket amid IND vs AUS Border-Gavaskar Trophy 2024-25

Date:


Ankit Rajpoot Retirement: इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले 31 साल के भारतीय तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया. उन्होंने 2009 में शुरू होने वाले अपने क्रिकेट करियर को समाप्त किया. अंकित ने अपने करियर में 80 फर्स्ट क्लास मैच खेले. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल के 6 सीजन खेले. 

अंकित ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने संन्यास का एलान किया. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “आज, अपार कृतज्ञता और विनम्रता के साथ, मैं भारतीय क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट का एलान करता हूं. 2009 से 2024 तक का सफर मेरी जिंदगी का सबसे शानदार पीरियड रहा. बीसीसीआई, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन, आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स 11, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के जरिए दी जाने वाले मौकों के लिए मैं आभारी हूं.”

इसके आगे अंकित ने अपने कोच, साथी खिलाड़ियों, फिजियो, फैंस और परिवार का उनके करियर में एक अहम किरदार निभाने के लिए शुक्रिया किया. 

बता दें कि अंकित अपने करियर में टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका कभी हासिल नहीं कर सके. उन्होंने इंडिया-ए के लिए क्रिकेट खेला, लेकिन सीनियर टीम तक नहीं पहुंच सके. 


अंकित राजपूत का करियर 

अंकित ने अपने करियर में 80 फर्स्ट क्लास, 50 लिस्ट ए और 87 टी20 मुकाबले खेले. फर्स्ट क्लास की 137 पारियों में उन्होंने 29.25 की औसत से 248 विकेट चटकाए, जिसमें मैच बेस्ट 10/97 का रहा. इसके अलावा लिस्ट-ए की 49 पारियों में अंकित ने 26.94 की औसत 71 विकेट अपने नाम किए. बाकी टी20 की 87 पारियों में अंकित ने 21.55 की औसत से 105 विकेट अपने नाम किए. 

अंकित ने 2013 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने 2020-21 सीजन तक आईपीएल खेला. इस दौरान अंकित ने चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला. अंकित ने कुल 29 आईपीएल मैच खेले. इन मैचों की 29 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 33.91 की औसत से 24 विकेट चटकाए. 

 

ये भी पढ़ें…

Virat Kohli: विराट कोहली के बल्ले में लग गई ‘जंग’, विलियमसन-रूट-स्मिथ ने लगा दिया शतकों का अंबार





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Anand Vihar-apsara Border Flyover Will Be Inaugurated Today – Amar Ujala Hindi News Live

{"_id":"676b20bf4af16edad9017a88","slug":"anand-vihar-apsara-border-flyover-will-be-inaugurated-today-2024-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi : आज होगा आनंद विहार-अप्सरा बार्डर फ्लाईओवर...

Pakistani Airstrikes On Afghanistan Update Casualties Injuries Many Kills World News – Amar Ujala Hindi News Live

{"_id":"676b3faeebd4e4050508d5f7","slug":"pakistani-airstrikes-on-afghanistan-update-casualties-injuries-many-kills-world-news-2024-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan Airstrike: अफगानिस्तान पर पाकिस्तान का हवाई हमला,...