Asia Cup 2025: भारत के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 में शानदार फॉर्म में हैं. उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने न सिर्फ टीम इंडिया को लगातार जीत दिलाई है, बल्कि उन्हें एक ऐसा रिकॉर्ड भी दे दिया है जो दुनिया के किसी और बल्लेबाज के नाम नहीं है. अभिषेक शर्मा पिछले एक साल में 137 अंतरराष्ट्रीय और लीग क्रिकेट खेलने वाले बल्लेबाजों के बीच नंबर वन पर पहुंचे हैं.
रिकॉर्ड तोड़ स्ट्राइक रेट से बनाए 1000+ रन
दरअसल, साल 2024 से लेकर अब तक दुनिया भर में 137 बल्लेबाजों ने T20 क्रिकेट में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ अभिषेक शर्मा ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने ये उपलब्धि 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से हासिल की है. बाएं हाथ के इस आक्रामक ओपनर ने इस दौरान 1900 से ज्यादा रन बनाए और हर बार गेंदबाजों को दबाव में डाल दिया. यही वजह है कि उन्हें T20 क्रिकेट के बेस्ट बल्लेबाज के तौर पर पहचाना जाने लगा है.
एशिया कप में धमाकेदार शुरुआत
एशिया कप 2025 में भी अभिषेक शर्मा का बल्ला खूब बोल रहा है. टूर्नामेंट के पहले मैच में उन्होंने यूएई के खिलाफ सिर्फ 16 गेंदों में 30 रन ठोक डाले थे. वहीं, पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम के खिलाफ भी उन्होंने महज 13 गेंदों में 31 रन जड़ दिए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 238.46 का रहा, जो पाकिस्तान के किसी भी गेंदबाज के लिए सिरदर्द से कम नहीं था.
छक्कों के बादशाह बने
अभिषेक शर्मा सिर्फ तेज रफ्तार रन ही नहीं बना रहे हैं, बल्कि छक्के लगाने में भी उनका कोई तोड़ नहीं है. एशिया कप 2025 के शुरुआती दो मैचों में ही उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए हैं. यही वजह है कि वह अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई के साथ टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
भारत की जीत में बड़ी भूमिका
अभिषेक शर्मा की तेज शुरुआत का ही असर रहा कि भारत ने अपने दोनों शुरुआती मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीते. पहले मैच में भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराया और फिर पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को 7 विकेट से मात दी. दोनों मैचों में अभिषेक की विस्फोटक पारियां भारत की जीत की बुनियाद साबित हुईं.
अभिषेक शर्मा का यह प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट के लिए शुभ संकेत है. लगातार बड़े शॉट खेलने की क्षमता, पावरप्ले में तेजी से रन बनाना और लंबी पारी खेलने का हुनर उन्हें एक अलग स्तर पर ले जाता है. अगर यही फॉर्म जारी रही, तो आने वाले समय में अभिषेक शर्मा न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया के सबसे खतरनाक T20 बल्लेबाज बन सकते हैं.