Asia Cup 2025 IND vs PAK: भारत से मिली हार के बाद बौखला गए शोएब अख्तर, भारतीय खिलाड़ियों पर दिया ये बयान

Date:


Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 में मैदान पर भारत का प्रदर्शन बेहद दमदार रहा और भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी, लेकिन मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों के एक कदम ने नया विवाद खड़ा कर दिया. दरअसल, मुकाबला खत्म होने के बाद पाकिस्तान टीम हैंडशेक के लिए खिलाड़ियों का इंतजार कर रही थी, लेकिन टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी मैदान पर हाथ मिलाने नही आया. यहां तक कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें भारतीय टीम को ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद करते हुए भी देखा गया.

शोएब अख्तर का फूटा गुस्सा

भारत के इस कदम ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को निराश किया. पाकिस्तान के एक टीवी शो पर बातचीत के दौरान उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, “मैं हैरान हूं, बोलने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. ये देखकर दुख हुआ. क्रिकेट को राजनीतिक मत बनाइए. हम आपके बारे में हमेशा अच्छी बातें कहते आए हैं. हैंडशेक न करने पर बहुत कुछ कहा जा सकता है, लेकिन मेरी नजर में इसे भूल जाना ही बेहतर है. घर के अंदर भी झगड़े होते हैं, पर उन्हें खत्म करके आगे बढ़ना चाहिए. क्रिकेट का असली मतलब यही है कि मैच के बाद हाथ मिलाइए और गरिमा बनाए रखिए.”

कप्तान सलमान अली आगा का कदम

इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा पोस्ट-मैच सेरेमनी में मौजूद नहीं थे. शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी कप्तान के इस फैसले का समर्थन किया. उन्होंने कहा, “सलमान अली आगा ने सही किया, वह सेरेमनी में नहीं गए. उन्होंने बहुत अच्छा किया.”
 
मैच का हाल

भारत ने पाकिस्तान को ग्रुप-ए मुकाबले में करारी शिकस्त दी. रविवार (14 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मैच में भारतीय टीम ने पहले शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 20 ओवर में 127/9 पर रोक दिया. जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य सिर्फ 15.5 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया था.

तनाव के बीच हुआ मुकाबला

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला ऐसे समय हुआ, जब दोनों देशों के बीच राजनीतिक और कूटनीतिक तनाव गहराया हुआ है. इस साल की शुरुआत में पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के रिश्ते और बिगड़ गए थे. मैच से पहले सोशल मीडिया पर कई जगहों से आवाज उठी थी कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए, लेकिन बीसीसीआई और टूर्नामेंट प्रशासन ने साफ कर दिया था कि बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में मैच छोड़ना संभव नहीं है. 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related