मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय पर बोर्ड की बैठक के बाद चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और सूर्यकुमार यादव प्रेस कांफ्रेंस में एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान करेंगे. प्रेस कांफ्रेंस आज दोपहर 1:30 बजे शुरू होनी थी, लेकिन अब ये समय पर शुरू नहीं होगी. इसको लेकर खबर आई है कि अब मुंबई में खराब मौसम के कारण इसमें देरी हो सकती है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में खराब मौसम के कारण पहली प्रेस कांफ्रेंस में देरी हो सकती है. बता दें कि आज दो प्रेस कांफ्रेंस होनी है, पहली कांफ्रेंस में अजीत अगरकर और सूर्यकुमार यादव आएंगे. वह एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान करेंगे, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और महिला वर्ल्ड कप के लिए हरमनप्रीत कौर और मुख्य चयनकर्ता नीतू डेविड प्रेस कांफ्रेंस में आएंगी.
एशिया कप के लिए टीम घोषणा में देरी
हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आयोजन से महज कुछ घंटे पहले बीसीसीआई के मीडिया मैनेजर ने अपने आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में एक मैसेज भेजकर इसमें देरी की बात कही है. मैसेज में लिखा है, “कृपया ध्यान दें कि मौसम संबंधी व्यवधानों के कारण पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में देरी होने की उम्मीद है.”
जसप्रीत बुमराह का खेलना तय!
बुमराह को लेकर खबर है कि उन्होंने बीसीसीआई को एशिया कप के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में बता दिया है कि वह खेलना चाहते हैं. उनका खेलना तय माना जा रहा है, उनके साथ अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में 3 तेज गेंदबाजों को शामिल किया जा सकता है. कृष्णा आईपीएल 2025 में पर्पल कैप विनर थे, जबकि मोहम्मद सिराज को टीम में जगह मिलने की संभावना कम है.
टॉप 3 बल्लेबाजों के लिए 6 प्लेयर्स दावेदार
सलामी जोड़ी अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन का हालिया प्रदर्शन अच्छा रहा है. इस कारण सैमसन और अभिषेक का खेलना तय माना जा रहा है. टॉप 3 बल्लेबाजों के लिए इन दोनों के साथ शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और साई सुदर्शन दावेदार हैं.