Asia Cup Hockey 2025: भारतीय हॉकी टीम की एशिया कप फाइनल में जीत पर ये क्या बोले गौतम गंभीर, बयान हुआ वायरल

Date:


Hockey Asia Cup 2025: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए एशिया कप फाइनल में दक्षिण कोरिया को 4-1 से करारी शिक्स्त दी और चौथी बार यह ट्रॉफी अपने नाम कर ली. इस जीत के साथ भारत एशिया कप में अब दूसरा सबसे सफल देश बन गया है. हार के बाद भी कोरिया पहले नंबर पर है जिसने पांच बार एशिया कप जीता है. भारत ने इससे पहले 2003 (कुआलालंपुर), 2007 (चेन्नई) और 2017 (ढाका) में यह खिताब अपने नाम किया था.

गौतम गंभीर ने क्या कहा?

इस ऐतिहासिक जीत पर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर भी खुश नजर आए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “बहुत अच्छे, लड़कों! शानदार!” गौरतलब है कि गंभीर इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के साथ दुबई में मौजूद हैं. भारतीय क्रिकेट टीम का एशिया कप भी 10 सितंबर को शुरू होने जा रहा है. भारत का पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ होगा और 14 सितंबर को भारतीय टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी.

फाइनल मैच का हाल

राजगीर में खेले गए मैच में भारत ने खेल का नियंत्रण शुरू से ही अपने हाथ में रखा. भारत के सुखजीत सिंह ने पहले ही मिनट में शानदार गोल किया इसके बाद दिलप्रीत ने मैच के 28वें और 45वें मिनट में गोल दागते हुए भारत की बढ़त को मजबूत किया. अंतिम पेनल्टी कार्नर को अमित रोहिदास ने 50वें मिनट में गोल में बदलकर भारत की जीत सुनिश्चित की. दक्षिण कोरिया की ओर से डेन सोन 51वें मिनट में एक गोल करने में सफल रहे.

वर्ल्ड कप की राह आसान

कोरिया पर मिली यह जीत भारत को अगले साल होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप 2026 में सीधे प्रवेश दिलाती है. वर्ल्ड कप का आयोजन 14 से 30 अगस्त के बीच में किया जाएगा. टूर्नामेंट इस बार बेल्जियम और नीदरलैंड में खेला जाएगा. इस जीत के साथ भारत की टीम की विश्व स्तर पर स्थिति और मजबूत हुई है और यह टीम वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जगाती है.

भारत की हॉकी टीम का यह सफर न केवल खेल की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि आने वाले वर्ल्ड कप में भारत की मजबूत पकड़ का संकेत भी देता है. टीम अब पूरी तैयारी के साथ अगले विश्व मंच पर देश का नाम रोशन करने के लिए जुटेगी. 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related