Australia vs India 4th Test day 3 stumps India 358/9 trail by 116 runs Nitish Kumar Reddy Washington Sundar IND vs AUS 4th test day 3 highlights

Date:


Nitish Kumar Reddy, IND vs AUS 4th Test Day 3 Highlights: मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट का तीसरा दिन नितीश कुमार रेड्डी के नाम रहा. नितीश ने ऐतिहासिक शतक से बॉक्सिंग डे टेस्ट का पासा पलट दिया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 9 विकेट पर 358 रन बना लिए हैं. स्टम्प्स के समय नितीश कुमार रेड्डी 105 और मोहम्मद सिराज 02 रनों पर नाबाद लौटे. टीम इंडिया अब कंगारुओं से 116 रन पीछे है. 

नितीश रेड्डी और सुंदर ने पलटा पासा 

ऋषभ पंत 28 और रवींद्र जडेजा 17 रन बनाकर आउट हुए तो भारत पर फॉलोऑन का खतरा मंडराने लगा था. 221 रनों पर भारत ने सात विकेट गंवा दिए थे. तब ऐसा लग रहा था कि मानो मैच पूरी तरह से भारत के हाथ से निकल गया, लेकिन असली लड़ाई अभी बाकी थी. नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने हार नहीं मानी. इन दोनों ने दमदार बल्लेबाजी से बाजी पलट दी. 

नितीश और सुंदर ने आठवें विकेट के लिए 127 रन जोड़े. सुंदर ने 162 गेंद में एक चौके की मदद से 50 रन बनाए. नितीश ने जबरदस्त शतक जड़ा. उनके बल्ले से अब तक 10 चौके और एक छक्का आया है. रेड्डी ने 171 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से शतक पूरा किया. नितीश नंबर आठ पर बैटिंग करने के लिए मैदान पर उतरे थे. उन्होंने टीम को मुश्किल हालात से निकाला. उनकी शतकीय पारी ने टीम इंडिया को मजबूत स्थिति प्रदान की.

दूसरे दिन खस्ता हालत में थी टीम इंडिया 

भारतीय टीम ने दूसरे दिन तक सिर्फ 164 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे. यहां से लग रहा था कि भारतीय टीम पहली पारी में बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाएगी. चौथे दिन टीम इंडिया ने छठा विकेट 191 रन के स्कोर पर और सातवां विकेट 221 रन के स्कोर पर गंवा दिया. इसके बाद तो लगभग सारी उम्मीदें खत्म हो गईं. यहां से नितीश रेड्डी और सुंदर ने जिम्मेदारी संभाली और 8वां विकेट गिरने तक टीम को 348 के स्कोर पर लेकर गए. यह कहना गलत नहीं होगा कि तीसरा दिन टीम इंडिया के नाम रहा. 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

‘Calm down’: Ravi Shastri on Rishabh Pant’s bizarre dismissal at MCG | Cricket News

Rishabh Pant (Getty Images) NEW DELHI: India’s...

Adf Rebels In Dr Congo Kill Many People During Christmas Week – Amar Ujala Hindi News Live

{"_id":"67705711af10d62df1071106","slug":"adf-rebels-in-dr-congo-kill-many-people-during-christmas-week-2024-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Congo: क्रिसमस सप्ताह के दौरान कांगो में विद्रोहियों...