Social Media Reactions On Babar Azam: टेस्ट फॉर्मेट में बाबर आजम का फ्लॉप शो बदस्तूर जारी है. अब मुल्तान टेस्ट की दूसरी पारी में बाबर आजम महज 5 रन बनाकर चलते बने. पहली पारी में बाबर आजम ने 30 रन बनाए थे. पाकिस्तान की फैंस उम्मीद थी कि बाबर आजम दूसरी पारी में जरूर बड़ा स्कोर बनाएंगे, लेकिन इस फिर निराश होना पड़ा. आंकड़े बताते हैं कि टेस्ट फॉर्मेट में बाबर आजम लगातार संघर्ष करते रहे हैं. मुल्तान की सपाट पिच पर दोनों टीमों ने आसानी से रन बनाए, लेकिन बाबर आजम अपनी छाप नहीं छोड़ पाए. पहली पारी में पाकिस्तान ने 556 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 823 रन बना डाले.
सोशल मीडिया पर बाबर आजम लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. पाकिस्तानी फैंस सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. इन फैंस का कहना है कि बाबर आजम टेस्ट फॉर्मेट के लायक नहीं हैं, यह बल्लेबाज महज कमजोर टीमों के खिलाफ रन बनाता है, लेकिन बड़ी टीमों के खिलाफ घुटने टेक देता है. सोशल मीडिया पर बाबर आजम के मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं. साथ ही क्रिकेट फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Only clowns who couldn’t score on Multan pitch. #PAKvENG | #BabarAzam𓃵 | #Rizwaan pic.twitter.com/1clRVMeQw7
— Sagar (@sagarcasm) October 10, 2024
Shaheen Afridi to Babar Azam ” zimbu zimbu zimbu zimbu zimbu ” 😂😂 #shaheenafridi || #BabarAzam𓃵 || #PAKvENG || #PAKvsENG || #PakistanCricket pic.twitter.com/JRPNXRYILw
— ANUJ THAKKUR (@anuj2488) October 9, 2024
Goat Bobzie missed Century By 95 Runs on Multan Kaa Highway 😂😂😂😂😂
🔔 Kaa king @babarazam258#Pakistan #PakistanCricket #BabarAzam𓃵 #ENGvsPAK #ENGvPAK pic.twitter.com/d1OzQtaRTF
— 𝐂𝐫𝐢𝐜𝐤𝐞𝐭 𝐓𝐡𝐫𝐢𝐥𝐥𝐬 🇮🇳 🏏 (@Cricket_Thrills) October 10, 2024
The Redemption Arc of BABAR Azam will begin from 24 November.
We will be there .#ENGvsPAK #BabarAzam𓃵 pic.twitter.com/YdIRVJ6ssx
— HomeLander_Raj (@RajHomelander) October 10, 2024
अब तक बाबर आजम ने 54 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें इस बल्लेबाज ने 44.52 की एवरेज से 3962 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में बाबर आजम के नाम 9 शतक के अलावा 26 अर्धशतक दर्ज है. वहीं, मुल्तान टेस्ट की बात करें तो पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रनों का स्कोर बनाया. इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी 7 विकेट पर 823 रन बनाकर घोषित की. इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 317 रन बनाए. जबकि जो रूट ने 262 रनों की शानदार पारी खेली.
ये भी पढ़ें-
Nitish Kumar Reddy: आकाश चोपड़ा से इरफान पठान तक… नीतीश कुमार रेड्डी के लिए किसने क्या कहा?