Nitish Kumar Reddy 1st Test Century at Melbourne Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मैच नितीश कुमार रेड्डी के लिए खास बन गया है. यह टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. जिसमें नितीश कुमार ने शानदार बल्लेबाजी की. इसके अलावा उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला टेस्ट शतक भी जड़ा. नितीश के इस खास पल के दौरान उनके पिता मुत्याला रेड्डी भी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मौजूद थे.
नितीश ने जड़ा टेस्ट करियर का पहला शतक
नितीश कुमार रेड्डी ने 21 साल और 216 दिन की उम्र में अपना पहला टेस्ट शतक बनाया. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपना शतक पूरा करने के लिए उन्होंने 171 गेंदों का सामना किया. इसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल था. मैदान पर मौजूद नितीश के पिता मुत्याला रेड्डी बेहद खुश थे, उनकी आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने हाथ जोड़कर भगवान का शुक्रिया अदा किया.
Nitish Kumar Reddy hits his maiden Test century and receives a standing ovation from the MCG crowd ❤️ #AUSvIND | #PlayOfTheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/Vbqq5C26gz
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2024
बोलंड की गेंद पर नितीश ने जड़ा शतक
114.3वें ओवर में स्कॉट बोलंड नितीश कुमार रेड्डी को गेंदबाजी कर रहे थे. बोलंड ने नीतीश को फुल लेंथ की गेंद फेंकी, जो स्टंप की तरफ आ रही थी. नितीश ने अपना अगला पैर आगे बढ़ाया और लाइन में आकर शॉट खेला. बल्ले पर सही कनेक्शन हुआ और गेंद मिड-ऑन फील्डर के ऊपर से निकल गई. ट्रेविस हेड ने इसे रोकने की कोशिश भी नहीं की और गेंद सीधे बाउंड्री पर चली गई.
नितीश ने खास अंदाज में मनाया शतक का जश्न
नितीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा वे ऑस्ट्रेलिया में 8वें नंबर पर शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. यही वजह है कि नितीश कुमार रेड्डी ने अपने शतक का जश्न खास अंदाज में मनाया. नितीश क्रीज पार करके घुटनों के बल बैठे, अपना बल्ला जमीन पर रखा और उस पर हेलमेट लगाया. मानो उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपना परचम लहरा दिया हो. इससे पहले इसी मैच में जब नितीश ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया था तो उन्होंने अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा स्टाइल में इसका जश्न मनाया था.
What a moment this for the youngster!
A maiden Test 100 at the MCG, it does not get any better than this 👏👏#TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/KqsScNn5G7
— BCCI (@BCCI) December 28, 2024