BTech 2025 Engineering Branch Highest Package Career CSE Sundar Pichai। BTech Admission 2025 : क्या कंप्यूटर साइंस से ही BTech है हाई सैलरी पैकेज की गारंटी? पिचाई समेत इन दिग्गजों ने साबित किया गलत

Date:


Last Updated:

BTech Admission 2025 : बीटेक एडमिशन में कंप्यूटर साइंस ब्रांच की कट-थ्रोट डिमांड के बीच एक सवाल उठ रहा है- क्या सिर्फ CSE में पढ़ाई ही हाई सैलरी और करियर सक्सेस की गारंटी है? आइए जानते हैं सुंदर पिचाई, सत्य नडे…और पढ़ें

कंप्यूटर साइंस ही नहीं हाई सैलरी की गारंटी, सुंदर पिचाई ने इसमें किया था बीटेक

BTech Admission : सुंदर पिचाई को IIT खड़गपुर में कंप्यूटर साइंस ब्रांच नहीं मिली थी.

हाइलाइट्स

  • सुंदर पिचाई 12वीं के बाद IIT से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना चाहते थे.
  • IIT-JEE में अच्छी रैंक न होने के चलते मेटलर्जिकल ब्रांच मिली थी.
  • सत्य नडेला ने भी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था.
BTech Admission 2025 : आईआईटी, NIT और ट्रिपल आईटी (IIIT) समेत सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. इंजीनियर बनने का ख्वाब बुन रहे स्टूडेंट्स के बीच आजकल कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग (CSE) की जबर्दस्त डिमांड है. यही वजह है कि किसी भी कॉलेज में बीटेक की कंप्यूटर साइंस ब्रांच का कटऑफ सबसे हाई रहता है. कम जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड में कम रैंक वाले स्टूडेंट्स को कंप्यूटर साइंस में एडमिशन ही नहीं मिल पाता. लेकिन सवाल है कि क्या कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग ब्रांच में ही बीटेक करना सफलता और हाई सैलरी पैकेज की मात्र गारंटी है?

गूगल के मौजूदा सीईओ सुंदर पिचाई से लेकर कई टेक और बिजनेस टाइकून हैं, जिन्होंने कंप्यूटर साइंस की बजाए किसी और ब्रांच से बीटेक किया. आज वह अपने फील्ड में टॉप पर हैं. दरसल, कोई भी ब्रांच चाहे वह कंप्यूटर साइंस हो या कोई और, अपने आप में सफलता और हाई सैलरी की गारंटी नहीं देती है. सफलता और बड़ी सैलरी का असली आधार स्किल, समझदारी से मौके पहचानने की क्षमता, नेटवर्किंग और लगातार सीखते रहने की इच्छा है. आइए जानते हैं सुंदर पिचाई समेत कुछ दिग्गजों के बारे में, जिन्होंने कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग में बीटेक नहीं किया है.

सुंदर पिचाई को नहीं मिली थी कंप्यूटर साइंस ब्रांच

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई 12वीं के बाद IIT से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना चाहते थे. लेकिन IIT-JEE में अच्छी रैंक न होने के चलते आईआईटी खड़गपुर में उन्हें मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग ब्रांच मिली. IIT-JEE में इनकी रैंक 1100 से 1200 के बीच थी. उन्होंने साल 1993 में न सिर्फ बीटेक किया, बल्कि बीसी रॉय सिल्वर मेडल से भी सम्मानित किए गए.

सुंदर पिचाई ने बीटेक के बाद स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से मैटेरियल साइंस में मास्टर्स और पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल से MBA किया.

सत्य नडेला, CEO माइक्रोसॉफ्ट 

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने किसी आईआईटी या एनआईटी की बजाए मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था. इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ विस्कॉन्सिन से कंप्यूटर साइंस में एमएस किया. फिर यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस से एग्जीक्यूटिव एमबीए की डिग्री ली.

राजेश गोपीनाथन, पूर्व CEO, टीसीएस

दिग्गज कंपनी टीसीएस के पूर्व सीईओ राजेश गोपीनाथन ने भी कंप्यूटर साइंस की बजाए इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में बीटेक एनआईटी त्रिची से किया था. इसके बाद उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद से पीजीडीएम किया. टीसीएस में 25 साल काम करने के बाद सीईओ बने और अरबों डॉलर का बिजनेस संभाला.

authorimg

Praveen Singh

प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे…और पढ़ें

प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे… और पढ़ें

homecareer

कंप्यूटर साइंस ही नहीं हाई सैलरी की गारंटी, सुंदर पिचाई ने इसमें किया था बीटेक



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related