Champions Trophy 2025: Doubt Over Bumrah Participation, Can Report To Nca, Today Last Date To Announce Teams – Amar Ujala Hindi News Live

Date:


Champions Trophy 2025: Doubt over Bumrah Participation, can report to NCA, today last date to announce Teams

1 of 5

बुमराह
– फोटो : BCCI

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चैंपियंस ट्रॉफी में भागीदारी पर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी में आखिरी टेस्ट के दौरान कमर में समस्या हुई थी। इसके बाद वह स्कैनिंग के लिए भी गए थे। हालांकि, उनकी रिपोर्ट का खुलासा नहीं किया गया। अब उनके चैंपियंस ट्रॉफी जैसे मार्की टूर्नामेंट में खेलने पर संशय बरकरार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का दौरा करने के लिए कहा गया है। भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। इसके लिए टीम के एलान की अंतिम तारीख आज है। 




Champions Trophy 2025: Doubt over Bumrah Participation, can report to NCA, today last date to announce Teams

2 of 5

बुमराह-गंभीर-रोहित
– फोटो : ICC

चोट की गंभीरता पर तय होगी बुमराह की वापसी

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का प्रदर्शन काफी हद तक बुमराह की मौजूदगी पर निर्भर करेगा। अभी तक बीसीसीआई ने बुमराह की पीठ की ऐंठन का ग्रेड (चोट का स्तर) नहीं बताया है। बुमराह की चोट अगर ग्रेड एक श्रेणी में है तो उन्हें खेल में वापसी (आरटीपी यानी रिटर्न टू प्ले) से पहले कम से कम तीन सप्ताह तक रिहैबिलिटेशन में बिताने होंगे। ग्रेड दो की चोट से उबरने में छह सप्ताह लग सकते हैं, जबकि गंभीर माने जाने वाले ग्रेड तीन के लिए कम से कम तीन महीने की आराम और रिहैबिलिटेशन की जरूरत होती है।


Champions Trophy 2025: Doubt over Bumrah Participation, can report to NCA, today last date to announce Teams

3 of 5

जसप्रीत बुमराह
– फोटो : BCCI

एनसीए को रिपोर्ट कर सकते हैं जसप्रीत बुमराह

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘वह (बुमराह) रिहैब के लिए एनसीए जाएंगे। प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें फ्रैक्चर नहीं है, लेकिन उनकी पीठ पर सूजन है। इसलिए एनसीए उनकी रिकवरी पर नजर रखेगा और वह तीन सप्ताह तक वहीं रहेंगे। लेकिन फिर भी इसके बाद उन्हें एक या दो मैच खेलने होंगे, भले ही वे उनकी मैच फिटनेस की जांच के लिए आयोजित अभ्यास मैच हों।’ बीसीसीआई फिलहाल यह उम्मीद कर रहा है कि बुमराह जल्द ही ठीक हो जाएंगे, लेकिन जहां तक उनके चयन का सवाल है, इसके बारे में बहुत निश्चित नहीं है। उन्हें अस्थायी टीम में शामिल किया जा सकता है, लेकिन अंतिम फैसला सोच-समझकर लिया जाएगा।

भारत को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले छह फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए बुमराह को आराम दिया जा सकता है। चयनकर्ताओं की नजर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एक मजबूत भारतीय टीम चुनने पर है और बुमराह इस टीम की अहम कड़ी हैं। इंग्लैंड की टीम पांच टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत आ रही है। टी20 सीरीज के लिए शनिवार को भारतीय टीम का एलान किया गया।


Champions Trophy 2025: Doubt over Bumrah Participation, can report to NCA, today last date to announce Teams

4 of 5

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
– फोटो : Twitter

बुमराह ने 150 से ज्यादा ओवर फेंके

बुमराह फिलहाल पीठ की ऐंठन की समस्या से जूझ रहे हैं। वह हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-3 से करारी हार में 32 विकेट लेकर भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। 30 साल का यह गेंदबाज पीठ की ऐंठन के कारण ही ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सका था। उन्होंने पांच मैचों की इस सीरीज में 150 से ज्यादा ओवर फेंके। बुमराह अत्यधिक कार्यभार के कारण चोटिल हुए हैं और बीसीसीआई की मेडिकल टीम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेगी कि वह चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयार रहें।


Champions Trophy 2025: Doubt over Bumrah Participation, can report to NCA, today last date to announce Teams

5 of 5

जसप्रीत बुमराह
– फोटो : BCCI

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का प्रदर्शन बुमराह पर निर्भर

यह लगभग पहले से तय था कि बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज नहीं खेलेंगे क्योंकि इस साल इस प्रारूप का विश्व कप या कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं है। चैम्पियंस ट्रॉफी को देखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में उनके तीन में से कम से कम दो मैच खेलने का अनुमान था। अब हालांकि उनकी चोट की गंभीरता से पता चलेगा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ 50 ओवर के प्रारूप में खेल पाएंगे या नहीं। भारत 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा, जबकि वनडे सीरीज की शुरुआत छह फरवरी से होगी। इस सीरीज का आखिरी मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद में होगा।




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

यह होता है कॉफी पीने का सबसे सही वक्त, मिलते हैं गजब के फायदे

यह होता है कॉफी पीने का सबसे सही...

Up School Closed News Schools Winter Holidays Extended Due To Cold Shahjahanpur Dm Orders – Amar Ujala Hindi News Live

{"_id":"678359336f90a8904a069e85","slug":"up-school-closed-news-schools-winter-holidays-extended-due-to-cold-shahjahanpur-dm-orders-2025-01-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: इन जिलों में शीतलहर के चलते स्कूलों...