
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। इस बीच अब तक आए रुझानों में भाजपा को जबरदस्त बढ़त मिलती दिख रही है। वहीं, लगातार तीन बार चुनाव जीत चुकी आम आदमी पार्टी कड़े संघर्ष में पिछड़ गई है। इस बीच कांग्रेस का हाल बीते दो चुनावों की कहानी दोहरा रहा है। फिलहाल पार्टी का राजधानी में खाता भी खुलता नहीं दिख रहा है। ऐसे में दिल्ली में कांग्रेस के चुनाव प्रचार की तैयारियों को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। कई लोगों ने स्टार चेहरों के प्रभाव के बेअसर होने की बात कही है।