दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल)
– फोटो : एक्स / अमर उजाला
विस्तार
उपराज्यपाल के रंगपुरी दौरे से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के दावे के बाद एलजी वीके सक्सेना ने उन्हें पत्र लिखकर निशाना साधा। साथ ही, कहा कि 10 साल बाद ही सही दिल्ली की बदहाली पर आंखें खुलीं। दिल्ली के अधिकारियों को अपनी टीम का हिस्सा बताया। यह अधिकारी बीते दिनों रंगपुरी और कापसहेड़ा के दौरे पर एलजी के साथ गए थे।