Duleep Trophy 2025 Winner Central Zone: दिलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला आज सोमवार, 15 सितंबर को समाप्त हुआ. ये फाइनल साउथ जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेला गया. इस फाइनल मैच को रजत पाटीदार की टीम सेंट्रल जोन ने 6 विकेट से जीत लिया और दिलीप ट्रॉफी भी अपने नाम की. रजत पाटीदार इससे पहले आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कप्तानी करते हुए RCB को भी पहला टाइटल जिता चुके हैं. सेंट्रल जोन को दिलीप ट्रॉफी जीतने पर एक करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली है.
दिलीप ट्रॉफी 2025 की प्राइज मनी?
साल 2023 के बाद से डॉमेस्टिक क्रिकेट में प्राइज मनी और प्लेयर्स की सैलरी दोनों में खूब इजाफा हुआ है. पहले दिलीप ट्रॉफी जीतने पर विजेता टीम को केवल 40 लाख रुपये मिलते थे, वहीं इस बार 2025 में सेंट्रल जोन टीम को ये खिताब जीतने पर एक करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी गई है. इस बार रनर-अप टीम को 50 लाख रुपये की धनराशि मिली है. वहीं पहले उपविजेता को 20 लाख रुपये मिलते थे.
Central Zone #DuleepTrophy2025 pic.twitter.com/q038eNGBPt
— Rajat Patidar (@rrjjt_01) September 15, 2025
सेंट्रल जोन कैसे बना सातवीं बार चैंपियन?
सेंट्रल जोन और साउथ जोन के बीच खेले गए मुकाबले में रजत पाटीदार की टीम ने मैच के आखिरी दिन के पहले सेशन में ही ये मुकाबला जीत लिया. इस मुकाबले में सेंट्रल जोन के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी वाली साउथ जोन को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.
साउथ जोन की टीम पहली पारी में 149 रन पर ऑल आउट हो गई. वहीं सेंट्रल जोन ने पहली पारी में 511 रन बनाए और 362 रनों की बढ़त हासिल कर ली. यहां से सेंट्रल जोन को जीत करीब नजर आ रही थी, लेकिन साउथ जोन ने भी दूसरी पारी में जमकर बल्लेबाजी करते हुए 426 रन बना दिए और 64 रनों की लीड ली. सेंट्रल जोन ने 65 रनों के इस लक्ष्य को 4 विकेट खोते हुए हासिल कर लिया और सातवीं बार दिलीप ट्रॉफी पर कब्जा किया.
यह भी पढे़ं