छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा का चुनाव हो रहे हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) के हाई स्कूल और हायर सेकेण्ड्री स्कूल के बोर्ड परीक्षा परीणाम भी आने हैं. निर्वाचन कार्य में मूल्याकन करने वाले शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस बार परीक्षा परिणाम देर से घोषित किए जाएंगे, लेकिन सीजीबीएसई के अधिकारियों का दावा है कि परिणाम समय पर ही घोषित किए जाएंगे. इसको लेकर तैयारी भी जोरों पर है.
छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) से संबंधित स्कूलों में कक्षा बारहवीं में इस बार 2 लाख 62 हजार 491 और कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 3 लाख 88 हजार 320 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. साल 2018 में 9 मई को परिणाम घोषित कर दिया गया था. सीजीबीएसई दावा कर रहा है कि इस बार भी परिणाम तय शेड्यूल में दस मई तक घोषित करने की तैयारी की जा रही है. अफसरों का दावा है कि 80 प्रतिशत से ज्यादा मूल्यांकन का कार्य किया जा चुका है.
FIRST PUBLISHED : April 19, 2019, 12:25 IST