Danish Kaneria Calls Babar Azam Selfish: बाबर आजम लंबे समय से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य बल्लेबाजों में से एक बने रहे हैं. पिछले कुछ समय से उनका बल्ला खामोश रहा है. अब उनपर दबाव बढ़ गया होगा क्योंकि 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का सामना भारत (India vs Pakistan) से होने वाला है. इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने बाबर आजम को स्वार्थी बोलकर नया विवाद खड़ा कर दिया है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में पाकिस्तान को 321 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करना था. बड़ा टारगेट होते हुए भी बाबर आजम ने 90 गेंद में 64 रनों की बहुत धीमी पारी खेली थी. इस धीमी पारी के कारण उनकी खूब आलोचना हुई थी.
स्वार्थी हैं बाबर आजम…
न्यूज एजेंसी पीटीआई अनुसार दानिश कनेरिया ने कहा, “मैं अगर बाबर आजम की बात करूं तो वो खुद के लिए खेलते हैं. वो जब दबाव में होते हैं तो अपने आंकड़ों को बढ़िया बनाए रखने के अलावा ICC रैंकिंग में टॉप पर बने रहने की कोशिश करते हैं. मैंने फिफ्टी लगाई है, मैंने यह कर दिखाया. मगर उसमें टीम के लिए जीत प्राप्त करने इरादा नजर नहीं आता.”
दानिश कनेरिया ने खुशदिल शाह और सलमान आगा की तारीफ की. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में सलमान आगा ने 42 रन की तेज पारी खेली थी. वहीं खुशदिल शाह ने भी 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल पाक टीम को बहुत बड़े अंतर की हार से बचाया था.
भारत की स्थिति बहुत मजबूत
23 फरवरी को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर दानिश कनेरिया का मानना है कि एक तरफ भारत मजबूत स्थिति में है और लगातार चार मैच जीतकर आ रहा है. दूसरी ओर पाकिस्तान टीम लगातार 2 मैच हार चुकी है. कनेरिया कहते हैं कि टीम इंडिया इस समय बहुत शानदार क्रिकेट खेल रही है.
यह भी पढ़ें:
IND vs PAK: दुबई में टीम इंडिया की जीत पक्की! बस करना होगा यह काम; कल पाकिस्तान से होनी है महाभिड़ंत