Former pm manmohan singh was suffering from age related disorders geriatric disease know details

Date:


Manmohan Singh Diseases : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार, 26 दिसंबर 2024 की रात निधन हो गया. उनकी उम्र 92 साल थी. घर पर बेहोश होने के बाद उन्हें एम्स (AIIMS) ले जाया गया था. वह उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे. जिन्हें मेडिकल टर्म में जेरियाट्रिक डिजीज (Geriatric Disease) कहते हैं. जब उम्र बढ़ती है, तब इस तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं जेरियाट्रिक डिजीज क्या हैं, क्यों होती हैं और किस उम्र में सबसे ज्यादा परेशान करती है.

यह भी पढ़ें : कहीं आप भी तो बेड पर बैठकर नहीं खा रहे खाना, अगर हां तो पहले जान लें नुकसान

जेरियाट्रिक डिजीज क्या होती हैं

उम्र से जुड़ी बीमारियों को जेरियाट्रिक डिजीज कहते हैं, जो उम्र बढ़ने के साथ खासकर वृद्धावस्था में होती है. 65 साल की उम्र के बाद जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं, जो सेहत से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकते हैं. ये बीमारियां उम्र बढ़ने पर ज्यादातर लोगों को होती हैं और इनका इलाज चलता रहता है.

जेरियाट्रिक डिजीज की लिस्ट

1. दिल की बीमारियां

जेरियाट्रिक डिजीज में सबसे आम बीमारी हार्ट से जुड़ी होती हैं. इनमें हाई ब्लड प्रेशर, एथेरोस्क्लेरोसिस, हार्ट की आर्टरी में ब्लॉक होने जैसी कंडीशंस शामिल है। उम्र बढ़ने पर ब्लड वेसेल्स कम लचीली हो जाती हैं और उनमें प्लाक बन जाता है, जिससे दिल की बीमारियों और ब्रेन स्ट्रोक का रिस्क बढ़ता है.

2. हड्डियों से जुड़ी बीमारियां

60 साल की उम्र के बाद हड्डियों से जुड़ी बीमारियां ऑस्टियोपोरोसिस, ऑस्टियोआर्थराइटिस का जोखिम बढ़ जाता है. इस उम्र में हड्डियों की घनत्व में कमी आने से वे कमजोर हो जाती हैं और इस तरह की बीमारियां परेशान करने लगती हैं.

यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक

3. आंखों से जुड़ी बीमारियां

बढ़ती उम्र में आंखें कमजोर होने लगती हैं. इसमें मोतियाबिंद, मैक्युलर डिजनरेशन और लूकोमा जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इनसे नजर कमजोर होती है. इसके अलावा कान से जुड़ी बीमारी प्रेस्बायोपिया यानी सुनने में कमी हो जाती है. इसके अलावा इम्यून सिस्टम भी कमजोर हो जाता है और अन्य तरह की बीमारियां भी फैलने लगती हैं.

उम्र बढ़ने पर क्या करना चाहिए

1. उम्र बढ़ने पर बीमारियां रोकी नहीं जा सकती हैं. इससे सिर्फ बचाव हो सकता है.

2. बढ़ती उम्र में लक्षणों पर ध्यान रखें.

3. नियमित तौर पर जांच करवाएं.

4. किसी बीमारी के लक्षण नजर आने पर डॉक्टर के पास जाएं.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Nitish Kumar Reddy Father Mutyayala Reddy Statement After His Son Slash Hundred Against Australia In Mcg – Amar Ujala Hindi News Live – Ind...

{"_id":"676fa1a365a542dcad0fdde1","slug":"nitish-kumar-reddy-father-mutyayala-reddy-statement-after-his-son-slash-hundred-against-australia-in-mcg-2024-12-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs AUS: नीतीश के शतक से पहले...

Maharashtra Ats Arrests Over Dozen Bangladeshi Nationals For Illegal Stay Fake Aadhar Cards Also Recover – Amar Ujala Hindi News Live

{"_id":"676fa4fe90e5d78cf80737fb","slug":"maharashtra-ats-arrests-over-dozen-bangladeshi-nationals-for-illegal-stay-fake-aadhar-cards-also-recover-2024-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: महाराष्ट्र से 13 बांग्लादेशी गिरफ्तार, अवैध रूप...