former team india chief selector chetan sharma predicts virat kohli will score two centuries next 2 matches boder gavaskar trophy 2024 ind vs aus 4th test

Date:


Virat Kohli Test Records: साल 2024 में विराट कोहली की बैटिंग फॉर्म बेहद निराशाजनक रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने अभी तक 6 पारियों में सिर्फ 126 रन बनाए हैं. एक तरफ खराब फॉर्म की वजह से कोहली को जमकर ट्रोल किया जा रहा है, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने एक अलग और अनोखी भविष्यवाणी कर डाली है. चेतन शर्मा का मानना है कि विराट अगले 2 मैचों में दो शतकीय पारी खेलने वाले हैं. अगले 2 मैच क्रमशः मेलबर्न और सिडनी में खेले जाने हैं और इन दोनों मैदानों पर विराट ने अपने करियर में एक-एक शतक लगाया है.

विराट कोहली को कई सालों से ऑफ-स्टंप से बाहर की गेंदें परेशान करती रही हैं. अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में उन्होंने कई बार विकेटकीपर और स्लिप में कैच थमाया है. ANI अनुसार इसके बावजूद चेतन शर्मा ने विराट के समर्थन में बयान देते हुए उनसे दो शतकीय पारियों की उम्मीद जताई है.

चेतन शर्मा ने कहा, “वो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने भारतीय टीम के लिए बहुत कुछ किया है जिसके कारण उनसे हमारी उम्मीदें ज्यादा होती हैं. मुझे विश्वास है की वो अच्छा करेंगे. उम्मीद है कि वो अगले 2 मैचों में दो सेंचुरी लगाएंगे. मैंने सीरीज शुरू होने से पहले भविष्यवाणी की थी कि विराट बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तीन शतक लगाएंगे.”

2020 के बाद सिर्फ चार सेंचुरी

पर्थ टेस्ट में विराट कोहली ने 100 रन बनाए थे, लेकिन उसके बाद 3 पारियों में सिर्फ 21 रन बना पाए हैं. साल 2020 के बाद विराट की फॉर्म बद से बदतर होती गई है. पिछले 4 साल में उन्होंने 65 टेस्ट पारियों में बैटिंग की है, जिनमें वो मात्र 31.67 के औसत से 1964 रन बना पाए हैं. इस दौरान कोहली प्रतिवर्ष एक शतक लगाने में भी नाकाम रहे क्योंकि इन 65 पारियों में से सिर्फ तीन मौकों पर उन्होंने 100 रन के आंकड़े को छुआ है. साल 2020 के अंत में उनका टेस्ट औसत 53.78 का हुआ करता था, जो अब घट कर 47.49 पर आ गया है.

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS 4th Test: पहले कोहली और अब जडेजा पर निशाना, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया टीम इंडिया को बना रही शिकार?



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Seema Haider Confirmed That She Is Pregnant By Releasing A Video – Amar Ujala Hindi News Live

{"_id":"676847fc5216dbf68509d1ea","slug":"seema-haider-confirmed-that-she-is-pregnant-by-releasing-a-video-2024-12-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Seema Haider Pregnant: सचिन को नहीं हो रहा...